डिलिवरी रूम में जब बेटी को जन्म दे रही अथिया: बाहर पत्नी संग इंतजार कर रहे थे सुनील शेट्टी, नातिन के लिए उतावले दिखे नाना-नानी

Edited By Smita Sharma, Updated: 19 Apr, 2025 12:45 PM

suniel shetty and mana shetty waiting at hospital during athiya delivery

बाॅलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी हाल ही में नाना बन हैं। उनके घर प्यारी सी लक्ष्मी की किलाकरी गूंजी है। सुनीत शेट्टी की बेटी अथिया ने  24 मार्च को प्यारी सी बेटी को जन्म दिया। 18 अप्रैल केएल राहुल के बर्थडे पर अथिया ने लाडली की पहली झलक दिखाई। इसके साथ...


मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी हाल ही में नाना बन हैं। उनके घर प्यारी सी लक्ष्मी की किलाकरी गूंजी है। सुनीत शेट्टी की बेटी अथिया ने  24 मार्च को प्यारी सी बेटी को जन्म दिया। 18 अप्रैल केएल राहुल के बर्थडे पर अथिया ने लाडली की पहली झलक दिखाई। इसके साथ ही नाम का खुलासा किया।

PunjabKesari

अथिया शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर कई पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने बेटी का नाम रिवील किया है। इसके साथ ही बेटी की झलक दिखाई है और कैसे उनके पेरेंट्स अपनी नातिन का इंतजार कर रहे थे, उस पल की भी फोटो शेयर की है।

PunjabKesari

शेयर की तस्वीर में सुनील शेट्टी पत्नी माना शेट्टी के साथ अस्पताल के गलियारे में खड़े हैं।दोनों ने नीले रंग के आउटफिट पहने हुए हैं। जहां सुनील अपने फोन को देख रहे थे। वहीं माना कैमरे से दूर देखकर मुस्कुरा रही थीं।

PunjabKesari
अथिया ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक और पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने अपने बेटी का नाम का पूरा मतलब बताया है। पोस्ट में अथिया ने लिखा है Evaarah, V.R. (इवारा विपुला राहुल) उन्होंने आगे लिखा कि इवारा का मिनिंग है गिफ्ट ऑफ गॉड। विपुला, नानी और अपनी प्रोटेक्टर के सम्मान में और राहुल उसके पापा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

146/2

14.2

Delhi Capitals

203/8

20.0

Gujarat Titans need 58 runs to win from 5.4 overs

RR 10.28
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!