ऋषभ शेट्टी का अगला सिनेमाई धमाका, जानिए जबरदस्त फिल्मों की पूरी लाइन-अप

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 30 Jul, 2025 04:59 PM

rishab shetty s next cinematic blast know the full line up of amazing films

ऋषभ शेट्टी आज भारतीय फिल्मों के सबसे अलग और ताकतवर कलाकारों में से एक बन चुके हैं।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  ऋषभ शेट्टी आज भारतीय फिल्मों के सबसे अलग और ताकतवर कलाकारों में से एक बन चुके हैं। 2022 में आई ‘कंतारा’ फिल्म से उन्होंने न सिर्फ एक बड़ी हिट दी, बल्कि इसे खुद लिखा, डायरेक्ट किया और उसमें दमदार एक्टिंग भी की। इसी काम के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला। तब से फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि ऋषभ शेट्टी अब स्क्रीन पर क्या नया लाएंगे। उनके पास पहले से ही बड़ी-बड़ी फिल्मों की लाइन है, और अब उन्होंने एक और नई फिल्म की घोषणा कर दी है। चलिए देखते हैं ऋषभ शेट्टी की आने वाली सबसे दमदार फिल्मों की लिस्ट।

कंतारा : चैप्टर 1

ऋषभ शेट्टी अब दर्शकों को कंतारा की शुरुआत की कहानी दिखाने के लिए तैयार हैं, अपनी अगली फिल्म कंतारा: चैप्टर 1 के साथ। यह फिल्म बहुत ही बड़ी और खास होने वाली है, जो भारतीय कहानियों को दिखाने का तरीका बदल सकती है। हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने ऋषभ शेट्टी का दमदार फर्स्ट लुक रिलीज़ किया, जिसे देखकर फैन्स हैरान रह गए। किरदार को असली दिखाने के लिए ऋषभ ने कलारीपयट्टू जैसी कई मार्शल आर्ट्स में कड़ी ट्रेनिंग ली है। कंतारा: चैप्टर 1 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज़ होने वाली है।

जय हनुमान

ऋषभ शेट्टी अब जय हनुमान में लीड रोल निभाने के लिए तैयार हैं, जो प्रसांत वर्मा की ब्लॉकबस्टर फिल्म हनु-मान का अगला भाग है। प्रसांत वर्मा ने माइथ्री मूवी मेकर्स और PVCU के साथ मिलकर फिल्म का पहला लुक पेश किया, जिसमें ऋषभ एक शांत लेकिन ताकतवर रूप में नजर आ रहे हैं, जिसमें वह श्रीराम की मूर्ति को गहरे भाव से हाथ में लिए बैठे हैं। ये इमोशनल और असरदार तस्वीर आते ही वायरल हो गई और इसने फिल्म के आध्यात्मिक गहराई और भव्यता की झलक दे दी है।

द प्राइड ऑफ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज

ऋषभ शेट्टी अब संदीप सिंह की बड़ी हिस्टोरिकल फिल्म द प्राइड ऑफ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज में भारत के महान योद्धा की भूमिका निभाने जा रहे हैं। फिल्म का पहला पोस्टर सामने आया है, जिसमें ऋषभ हाथ में तलवार लिए हुए एक दमदार रूप में नजर आ रहे हैं, एक ऐसी झलक जो छत्रपति शिवाजी महाराज की ताकत और जोश को महसूस कराती है। यह फिल्म 21 जनवरी 2027 को थिएटर्स में रिलीज़ होगी और शिवाजी महाराज के साहस, दूरदर्शिता और अमर विरासत को शानदार श्रद्धांजलि देने वाली है।

सिथारा एंटरटेनमेंट्स की अनटाइटल्ड फिल्म

लेटेस्ट अपडेट में ऋषभ शेट्टी ने सिथारा एंटरटेनमेंट्स के साथ एक और बड़ी फिल्म साइन की है, जिसका फिलहाल नाम नहीं रखा गया है और इसे No. 36 कहा जा रहा है। इसका पोस्टर भी रिलीज़ हो चुका है, जिसमें ऋषभ का एक दमदार और अब तक कभी न देखा गया लुक नजर आ रहा है। अश्विन गंगाराजू के निर्देशन में बन रही यह फिल्म एक एक्शन थ्रिलर होगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!