Edited By suman prajapati, Updated: 08 Apr, 2025 04:32 PM

भाग्यश्री बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेसेस में से एक हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने परिवार के साथ इस्कॉन मंदिर में रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाया। इस खुशी के मौके की तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर की हैं, जिन्हें फैंस जमकर लाइक...
मुंबई. भाग्यश्री बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेसेस में से एक हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने परिवार के साथ इस्कॉन मंदिर में रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाया। इस खुशी के मौके की तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर की हैं, जिन्हें फैंस जमकर लाइक कर रहे हैं और उनकी श्रद्धा भावना की खूब तारीफ कर रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में देखाा जा सकता है कि भाग्यश्री अपने परिवार के साथ भगवान राम की पूजा-अर्चना करती हुई नजर आ रही हैं और भगवान की भक्ति में लीन दिख रही हैं।

वह मंदिर के पुजारियों संग भगनाव श्री राम और मां सीता का अभिषेक कर रही हैं। इस दौरान उनके चेहरे पर एक अलग ही खुशी और नूर देखने को मिल रहा है।

लुक की बात करें तो इस दौरान भाग्यश्री लैमन और पिंक कलर के सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
फैंस भाग्यश्री की इन तस्वीरों को जमकर तारीफ कर रहे हैं।

काम की बात करें तो भाग्यश्री ने साल 1989 में आई फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से डेब्यू किया था, जिसमें उनके अपोजिट सलमान खान लीड एक्टर के तौर पर नजर आए थे। फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। हालांकि, साल 1990 में उन्होंने शादी कर फिल्मों से दूरी बना ली। अपनी पर्सनल लाइफ के चलते एक्ट्रेस ने कई सारी फिल्मों को ठुकरा दिया। हालांकि, बीते सालों में भाग्यश्री कुछ एक फिल्मों में नजर भी आई। साल 2014 में उन्होंने टीवी पर वापसी कर ली।