3 महीने के बेटे संग मां वैष्णो देवी के दराबर पहुंचे सचेत परंपरा, नवरात्रि में भक्ति में लीन दिखा कपल
Edited By Smita Sharma, Updated: 03 Apr, 2025 02:30 PM

माता वैष्णो देवी के दरबार में दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहता है। हाल ही में बॉलीवड की मशहूर जोड़ी कंपोजर-सिंगर सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर नवरात्रि में माता रानी के दर्शन करने वैष्णो देवी मंदिर पहुंचे।
मुंबई: माता वैष्णो देवी के दरबार में दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहता है। हाल ही में बॉलीवड की मशहूर जोड़ी कंपोजर-सिंगर सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर नवरात्रि में माता रानी के दर्शन करने वैष्णो देवी मंदिर पहुंचे।
खास बात ये है कि इस दौरान वह अपने 3 महीने के बेटे Krith Tandon (कृत टंडन) के साथ पहुंते थे। इस दौरान की वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। सामने आई तस्वीरों में परंपरा लाल सूट में बेहद प्यारी लग रही हैं। उन्होंने सिर पर जय माता दी वाला कपड़ा बांध रखा है। वहीं सचेत कुर्ता पजामामें हैंडसम दिखे।
एक वीडियो में परंपरा को बेटे कृत को गोद में लिए सीढ़ियों से उतरता देखा जा सकता है।
बता दें कि 12 दिसंबर को सचेत टंडन और परंपरा ने प्यारे से बेटे कृत टंडन का जीवन में स्वागत किया।
Related Story

दूसरी बार मां बनीं एमी जैक्सन: शादी के 7 महीने बाद घर गूंजी नन्हें शहजादे की किलकारी, दिखाई लाडले...

शादी के 8 महीने बाद मां बनीं ‘पवित्र रिश्ता’ फेम एक्ट्रेस, घर गूंजी बेटे की किलकारी

कृष्णा काली मंदिर नतमस्तक हुए जाह्नवी-अजय, भगवान की पूजा-अर्चना में लीन दिखे स्टार्स

एक भक्त, एक बलिदान और भक्ति की अनकही गाथा है फिल्म कन्नप्पा

Fact Chek: तेजस्वी-करण का रिश्ता हुआ पक्का, रोके के बाद एक-दूजे का हाथ थाम पूजा करता दिखा कपल !

कान में फोन..चेहरे पर शिकन..ICU में भर्ती मां से इस हाल में मिलने पहुंची जैकलीन, एयरपोर्ट पर तेजी...

अल्लाह सबको बुलाए..पत्नी मेहजबीन संग मक्का शरीफ पहुंचे Munawar Faruqui,कपल ने रमजान में किया पहला...

'आशिकी 3' की टीम ने सिक्किम के मुख्यमंत्री से की मुलाकात, कार्तिक आर्यन-श्रीलीला ने हाथ में उपहार...

जैकलीन फर्नांडीज की मां ICU में हुई भर्ती, अस्पताल पहुंची एक्ट्रेस

श्रद्धा आर्या ने 4 महीने बाद बताए जिगर के टुकडों के नाम, इस ट्विस्ट के साथ दिखाया जुड़वा बच्चों का...