Edited By Smita Sharma, Updated: 24 Mar, 2025 04:15 PM

तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा टीवी की दुनिया के सबसे चर्चित कपल है। इस समय दोनों अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, एक्ट्रेस की मां ने सेलिब्रिटी मास्टर शेफ्स में ये खुलासा किया था कि तेजस्वी इसी साल शादी कर लेंगी। इन सबके बीच तेजस्वी...
मुंबई: तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा टीवी की दुनिया के सबसे चर्चित कपल है। इस समय दोनों अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, एक्ट्रेस की मां ने सेलिब्रिटी मास्टर शेफ्स में ये खुलासा किया था कि तेजस्वी इसी साल शादी कर लेंगी।
इन सबके बीच तेजस्वी और करण की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें कपल एक-दूजे का हाथ थामकर पूजा करता दिखा। तस्वीरें देख फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि कपल ने रोका कर लिया है और अब जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे। इन तस्वीरों में करण और तेजस्वी अपने घर में फैमिली के साथ पूजा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। दोनों ने ट्रेडिशनल लुक कैरी किया हुआ है।

दरअसल तेजस्वी और करण कुंद्रा की ये तस्वीरें एक्ट्रेस के फैनपेज ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा-'क्या इसे ऑफिशियल बनाने का समय आ गया है?' बस फिर क्या था लोग समझने लगे कि दोनों का रोका हो गया है लेकिन हम आपको बता दें कि करण और तेजस्वी की ये वायरल तस्वीरें उनकी रोका सेरमनी की नहीं बल्कि दीवाली पूजा की है जो पिछले साल कपल ने एकसाथ की थी।

तेजस्वी और करण के प्यार की शुरुआत बिग बॉस के घर में हुई थी जिसके बाद अभी तक कपल एक-दूजे के साथ है।

बता दें कि तेजस्वी प्रकाश इन दिनों सेलिब्रिटी मास्टर शेफ में कुकिंग करती हुई नजर आ रही हैं जो जजेस को खासी पसंद आ रही है। वहीं करण कुंद्रा भी इस समय लाफ्टर शैफ 2 में नजर आ रहे हैं। उन्होंने अब्दू रोजिक की जगह ली है।