Edited By Smita Sharma, Updated: 01 Apr, 2025 11:53 AM

नवरात्रि के दिन चल रहे हैं।आम जनता से लेकर स्टार्स हर कोई मां की सेवा में लीन हैं। नवरात्रि के खास दिन पर बाॅलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने अपने घर माता की चौकी का आयोजन किया। इस दौरान की वीडियोज सोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
मुंबई: नवरात्रि के दिन चल रहे हैं।आम जनता से लेकर स्टार्स हर कोई मां की सेवा में लीन हैं। नवरात्रि के खास दिन पर बाॅलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने अपने घर माता की चौकी का आयोजन किया। इस दौरान की वीडियोज सोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
माता की चौकी कार्यक्रम में पहुंचीं और भक्ति भाव में डूबी नजर आईं। माता की चौकी में तमन्ना भक्ति भाव में डूबी नजर आईं। लुक की बात करें तो तमन्ना ने पिंक कलर का सूट विअर किया था। इसके साथ उन्होंने मिनिमल मेकअप किया था।

बालों में गजरा लगाए तमन्ना बेहद प्यारी लग रही थीं। तमन्ना परिवार और दोस्तों के साथ साथ झूमकर डांस भी किया। तमन्ना के घर हुए इस धार्मिक आयोजन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

बता दें कि तमन्ना भाटिया इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि विजय वर्मा से उनका ब्रेकअप हो गया है। रवीना टंडन की होली पार्टी में भी विजय वर्मा और तमन्ना अलग-अलग पहुंचे थे जिसने ब्रेकअप की खबरों को और पुख्ता किया। वहीं अब तमन्ना के यहां माता की चौकी रखी तो इसमें भी विजय वर्मा नजर नहीं आए।
तमन्ना भाटिया के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे सुपरनैचुरल फिल्म 'ओडेला 2' में नजर आएंगी। यह फिल्म 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का दमदार टीजर प्रयागराज में महाकुंभ मेले के दौरान जारी किया गया था। फिल्म 2021 की सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म 'ओडेला रेलवे स्टेशन' का सीक्वल है।