Edited By suman prajapati, Updated: 20 Mar, 2025 01:45 PM

टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश इन दिनों सेलिब्रिटी मास्टरशेफ (Celebrity MasterChef) शो अपना कुकिंग टैलेंट दिखा रही हैं और लाजवाब पकवानों से जजों और दर्शकों का दिल जीत रही हैं। इसी बीच सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के सेट से एक वीडियो वायरल...
मुंबई. टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश इन दिनों सेलिब्रिटी मास्टरशेफ (Celebrity MasterChef) शो अपना कुकिंग टैलेंट दिखा रही हैं और लाजवाब पकवानों से जजों और दर्शकों का दिल जीत रही हैं। इसी बीच सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के सेट से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तेजस्वी प्रकाश की मां उनकी शादी को लेकर खुलासा करती नजर आ रही हैं।

दरअसल, हाल ही में सेलिब्रिटी मास्टरशेफ शो के सेट पर कंटेस्टेंट्स के परिवारवालों को बुलाया गया था, जहां उन्होंने अपने करीबी लोगों के लिए विशेष व्यंजन तैयार किए। इस दौरान तेजस्वी की मां भी उनसे मिलने आईं और उन्होंने बेटी की शादी को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि वह अपनी बेटी के हाथ जल्द ही पीले करना चाहती हैं और परिवार में इस पर चर्चा भी हो रही है। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी दावा किया कि तेजस्वी इस साल के अंत तक शादी के बंधन में बंध सकती हैं।
जैसे ही तेजस्वी प्रकाश की मां का बयान वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई। फैंस को इस खुशखबरी का लंबे समय से इंतजार था, और अब जब खुद तेजस्वी की मां ने इस बात की पुष्टि कर दी है, तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं है।

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की लव स्टोरी
तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की लव स्टोरी किसी से छुपी नहीं है। दोनों की पहली मुलाकात बिग बॉस 15 के घर में हुई थी, जहां उनकी दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। शो के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और शो खत्म होने के बाद भी दोनों का रिश्ता मजबूत बना रहा। सोशल मीडिया पर अक्सर दोनों को क्वालिटी टाइम बिताते हुए देखा जाता है। वे एक-दूसरे के परिवार से भी मिल चुके हैं और दोनों के परिवार इस रिश्ते से बेहद खुश हैं।