Edited By suman prajapati, Updated: 27 Apr, 2025 11:15 AM

बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन और स्टाइल आइकन शिल्पा शेट्टी अक्सर ही किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। उन्हें काम के मोर्चे या फैमिली ट्रिप के लिए अक्सर एयरपोर्ट पर स्पॉट किया जाता है, जहां वह अपने स्टाइल और लुक्स से फैंस का खूब दीवाना बनाती...
मुंबई. बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन और स्टाइल आइकन शिल्पा शेट्टी अक्सर ही किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। उन्हें काम के मोर्चे या फैमिली ट्रिप के लिए अक्सर एयरपोर्ट पर स्पॉट किया जाता है, जहां वह अपने स्टाइल और लुक्स से फैंस का खूब दीवाना बनाती नजर आती हैं। इसी बीच हाल ही में एक बार फिर शिल्पा को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां वह अपने लुक के साथ-साथ लग्जरी हैंडबैग से सबका ध्यान खींचती नजर आईं। एक्ट्रेस के इस लुक और पर्स को सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।
सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि शिल्पा शेट्टी ने एयरपोर्ट पर धांसू एंट्री मारी।

इस दौरान उन्होंने ब्राउन टॉप के साथ बेज पैंट कैरी की और उसी के साथ एक मैचिंग ओवरकोट को स्टाइलिश अंदाज में कंधे पर रखा। उनके लुक को लाइट मेकअप, खुले बाल और आंखों पर स्टाइलिश शेड्स ने और भी ग्लैमरस बना दिया।

Hermès ब्रांड का बैग बना चर्चा का विषय
इस दौरान शिल्पा के हाथ में जो बैग नजर आया, वो कोई आम बैग नहीं था। दरअसल, यह मशहूर लग्जरी ब्रांड Hermès का हैंडबैग है, जिसकी कीमत मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार करीब 20 से 24 लाख रुपये बताई जा रही है। ब्राउन रंग के इस बैग ने उनके पूरे लुक को और भी रॉयल बना दिया।

यह पहली बार नहीं है जब शिल्पा को इतने महंगे बैग के साथ देखा गया हो। इससे पहले भी वो कई बार लग्जरी ब्रांड्स के बैग्स को फ्लॉन्ट करती नजर आई हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो शिल्पा को आखिरी बार फिल्म ‘निकम्मा’ में देखा गया था। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। फैंस को अब उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार है