"कब तक हम Air strike करेंगे, एक और उरी होगा अब प्रॉपर वॉर हो..पहलगाम हमले के बाद गुस्साई दिशा पाटनी की बहन, की महाभारत की मांग

Edited By Smita Sharma, Updated: 24 Apr, 2025 11:23 AM

india must declare war on pakistan disha patani sister pahalgam terror attack

महजब नहीं सिखाता आपस में वैर रखना...ये लाइन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने झूठी साबित कर ही। आतंकियों ने पहलगाम की बैसरन घाटी घूमने आए पर्यटकों को उनका मजहब पूछकर निशाना बनाया है। इस घटना से पूरा देश  गुस्से में आगबबूला हो रहा है।...


मुंबई: महजब नहीं सिखाता आपस में वैर रखना...ये लाइन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने झूठी साबित कर ही। आतंकियों ने पहलगाम की बैसरन घाटी घूमने आए पर्यटकों को उनका मजहब पूछकर निशाना बनाया है। इस घटना से पूरा देश  गुस्से में आगबबूला हो रहा है। बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी ने भी सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। कभी इंडियन आर्मी में रहीं खुशबू का कहना है कि अब जंग होनी चाहिए, क्योंकि इन सबके पीछे पाकिस्तानी आर्मी है।

PunjabKesari

 

 

एक्स इंडियन आर्मी ऑफिसर Khushboo Patani ने इंस्टाग्राम स्टेटस पर वीडियो शेयर किए हैं। इसमें उन्होंने कहा-'मैं आपको बता रही हूं, ये आतंकवादी नहीं हैं। मैं कश्मीर में 2 साल तक रही हूं। दो साल तक मैं आर्मी में सर्व किया है। मैं पहलगाम में थी। मैंने कश्मीर में कई सारी जगह देखी है। सब चप्पा-चप्पा देखा हुआ है मेरा। ये जो स्पेशली जो पहलगाम है इसका तो मिनी स्विट्जरलैंड टाइप का कुछ रहता हैं यहां पर। मुझे लगता है कि मैंने इसको देखा भी है। बहुत बड़े-बड़े ग्राउंड हैं यहां पर। ये जो मैटर इन्होंने छेड़ दिया है। मुझे यकीन है कि हमारे प्रधानमंत्री... बदला तो होना ही होना है।'

PunjabKesari

दिशा पटानी की बहन आगे बोलीं- 'मुझे ये लगता है कि हम कब तक एयरस्ट्राइक करते रहेंगे। और फिर एक और उरी होगा। मुझे लगता है कि अब प्रॉपर वॉर हो जानी चाहिए। जैसे कि दूसरे देश करते हैं अपने देश को बचाने के लिए। जैसे इजराइल ने किया, गाजा पर और Palestine पर कर दिया। या रशिया कर रही है यूक्रेन पर। अब इंडिया को भी कर देना चाहिए पाकिस्तान पर। कोई भी भाई-बंधू ना हो इस वक्त क्योंकि देखिए वॉर जब तक ना पहुंचे, हम भारतीय बहुत नरम दिल के होते हैं, हम लोग वॉर पर जाते नहीं हैं। बाकी लोग तो वॉर-शॉर कर देते हैं, बॉम-शॉम गिरा देते हैं। हमारे यहां ऐसा नहीं है। हम लोग इंतजार करते हैं कि कोई बात नहीं, नेगोशिएट करो। क्योंकि हम महाभारत के फॉलोअर्स हैं। कृष्ण ने कितनी कोशिश की थी कि जंग ना हो। लेकिन अगर ये कौरव करना ही चाह रहे हैं तो महाभारत होनी ही चाहिए और इन सबका संहार होना चाहिए। हर एक एंटी नेशनल इंसान का भी संहार होना चाहिए, जो इन चीजों का सपोर्ट करता है। आप खुद देखिए, जिस तरह से डेवलपमेंट कश्मीर में हो रहा था, पहलगाम में जो लोकल हैं, धर्म मैटर नहीं करता, उनका तो खत्म सबकुछ वहां पर। कौन सा टूरिस्ट आ रहा है अब? कभी भी मर सकते हो। अब तो ये अमरनाथ की यात्रा भी शुरू हो जाएगी, कौन आ रहा है? कितना खतरा है, मरने का खतरा है, कौन आएगा बताओ? हो गई इकोनॉमी डाउन।'

PunjabKesari

 

अपनी बात जारी रखते हुए वो कहती हैं- 'हम सभी को पता है कि पहलगाम में क्या हुआ है। इसी को कलयुग बोलते हैं। कहते हैं कि जंग तब लड़ी जाए, जब सारे दरवाजे बंद हो गए हों। मुझे ऐसा लगता है कि अब शायद सारे दरवाजे बंद हो गए हैं। 75 साल से तो हम झेल ही रहे हैं इन पाकिस्तानियों को और पाकिस्तान को। हो गया बहुत ड्रामा प्यार का और शांति का और इसका उसका। हम लोग खुद से इतना झूठ बोलते रहते हैं चीजों को लेकर बिल्कुल ये धर्म का मामला है। जिस तरह से उन्होंने हिंदुओं को मारा है, बिल्कुल ये धार्मिक मामला है।'

PunjabKesari

खुशबू ने आगे पूछा, 'कोई कैसे कर सकता है भाई ऐसा। ऐसे कैसे आ सकता है? हमें ज्यादा आतंकवाद, आतंकवाद ना करके, पाकिस्तान आर्मी, पाकिस्तान आर्मी करना चाहिए अब। इंडियन आर्मी का हिस्सा होने के नाते मुझे लगता है कि हमारे पास अच्छी खासी फोर्स है। 15 लाख से ऊपर फोर्स है हमारे पास। अब हो जाना चाहिए। इतना सोचना नहीं चाहिए और बिल्कुल ही कहते हैं ना कि अगर लगे कि कश्मीर में कोई एंटी नेशनल है तो उसको निकाल देना चाहिए। खत्म ही करो अब। कौन सा धर्म है। कौन सी किताब में लिखा है कि ऐसे बेगुनाह लोगों को मार सकते हैं।'

 

अपनी बात में खुशबू ने आगे कहा- 'हम इसको ज्यादा आतंकवाद आतंकवाद कहकर अपने आप को दिमाग अपना खराब ना करें। ये पाकिस्तानी आर्मी है। और हमारी जो फौज है, वो पूरी तरह से मशीनों से लैस और ट्रेन्ड है। ऑर्डर मिलने की तैयारी होनी चाहिए। और इन चीजों को हल्के में नहीं लेना चाहिए, क्योंकि इनका तो जिहाद ही है पूरा पूरा गेम। और ये भारतीयों को पसंद नहीं करते, चाहे वो किसी भी धर्म के हों। मैं बता रही हूं। तो ये सोचना कि हम सभ नेगोशिएट कर लेंगे, ये कर लेंगे, वो कर लेंगे, हो गया, 75 साल से ऊपर हो गया है नेगोशिएट ही चल रहा है। अब इनका खत्म करो। मेरा खून खौल रहा है और उबल रहा है। जिस तरह से उन्होंने लोगों की जान ली है, उनकी भी जिंदगी खत्म होनी चाहिए।'

PunjabKesari

बता दें कि पहलगाम में हमले के वक्त आतंकियों ने नकली वर्दी पहनी हुई थी, इसलिए शुरुआत में किसी भी पर्यटक को उन पर शक नहीं हुआ लेकिन थोड़ी देर बाद ही जब उन्होंने हिंदू पर्यटकों की पहचान पूछ कर उन पर फायरिंग शुरू कर दी तो मौके पर भगदड़ मच गई। आतंकियों ने जानबूझकर ऐसे हिंदू पुरुषों को निशाना बनाया जो अपनी पत्नी या परिवार के साथ आए थे। इस आतंकी हमले की तस्वीरें और वीडियो बहुत भयानक हैं।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!