बदल गया हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की 'दीवानियत' का टाइटल, अब होगा 'दीवाने की दीवानियत'

Edited By Smita Sharma, Updated: 27 May, 2025 10:54 AM

harshvardhan rane and sonam bajwa s deewaniyat gets a new title

जिस फिल्म को पहले ‘दीवानियत’ के नाम से जाना जा रहा था, अब उसका नाम बदलकर आधिकारिक रूप से ‘दीवाने की दीवानियत’ रख दिया गया है। यह नाम बदलाव फिल्म की नई शुरुआत का संकेत है। इस रोमांटिक ड्रामा में हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा मुख्य भूमिकाओं में हैं।

मुंबई:  जिस फिल्म को पहले ‘दीवानियत’ के नाम से जाना जा रहा था, अब उसका नाम बदलकर आधिकारिक रूप से ‘दीवाने की दीवानियत’ रख दिया गया है। यह नाम बदलाव फिल्म की नई शुरुआत का संकेत है। इस रोमांटिक ड्रामा में हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा मुख्य भूमिकाओं में हैं।

PunjabKesari

इस टाइटल में बदलाव इसलिए किया गया क्योंकि फिल्म अब एक नए प्रोडक्शन हाउस के तहत बनाई जा रही है। अब इसे अंशुल गर्ग प्रोड्यूस कर रहे हैं, उनके बैनर Play DMF के तहत। पहले जब फिल्म किसी और प्रोडक्शन टीम के साथ बन रही थी, तब इसका नाम ‘दीवानियत’ रखा गया था, जो सिर्फ एक कामचलाऊ (वर्किंग) टाइटल था। लेकिन अब जब फिल्म की कहानी और रचनात्मक टीम में बदलाव हुआ है, तो मेकर्स ने ऐसा नाम चुना जो फिल्म की भावनाओं और गहराई को और बेहतर तरीके से दिखा सके।

यह फिल्म मिलाप ज़वेरी द्वारा निर्देशित की जा रही है और राघव शर्मा इसके सह-निर्माता हैं। दीवाने की दीवानियत एक ऐसी प्रेम कहानी है जो प्यार, जुनून और दिल टूटने की भावनाओं को और गहराई से दिखाएगी। फिल्म का नया नाम यह बताता है कि यह एक जबरदस्त रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें पागलपन और सच्चा प्यार आपस में टकराते हैं।

हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा के फैन्स, जो पहले ही फिल्म के टीज़र और कॉन्सेप्ट से उत्साहित थे, अब इस नई टीम के साथ एक नई सोच के तहत बनी इस फिल्म को देखने के लिए तैयार हो सकते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!