क्रिमिनल जस्टिस का चौथा सीजन 29 मई से जियो हॉटस्टार पर होगा स्ट्रीम

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 15 May, 2025 03:10 PM

the fourth season of criminal justice will stream on jio hotstar from may 29

एक हत्या, दो आरोपी और एक तीन-तरफा मुकदमा! पंकज त्रिपाठी एक बार फिर वकील माधव मिश्रा की भूमिका में लौट रहे हैं...

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एक हत्या, दो आरोपी और एक तीन-तरफा मुकदमा! पंकज त्रिपाठी एक बार फिर वकील माधव मिश्रा की भूमिका में लौट रहे हैं, इस बार अपने करियर के सबसे कठिन केस के लिए, क्रिमिनल जस्टिस – अ फैमिली मैटर में। रोहन सिप्पी द्वारा निर्देशित और अप्लॉज एंटरटेनमेंट द्वारा बीबीसी स्टूडियोज इंडिया के सहयोग से निर्मित यह सीज़न 29 मई से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा।

इस सीजन में मोहम्मद ज़ीशान अय्यूब, सुरवीन चावला, आशा नेगी, खुशबू अत्रे, बर्खा सिंह, आत्म प्रकाश मिश्रा, मीता वशिष्ठ और श्वेता बसु प्रसाद जैसे प्रतिभाशाली कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

इस बार, माधव मिश्रा एक हाई-प्रोफाइल केस लेते हैं जिसमें एक ताकतवर परिवार हत्या के घोटाले में फंस जाता है। जो मामला एक साधारण बचाव के तौर पर शुरू होता है, वह जल्द ही एक तीव्र और जटिल तीन-तरफा कोर्टरूम ड्रामा में बदल जाता है – हर पक्ष के पास है अपनी खुद की सच की कहानी, और हर कहानी पहले से ज़्यादा विश्वसनीय लगती है। हमेशा की तरह, माधव मिश्रा इस अफरा-तफरी के बीच में होते हैं – रहस्यों, झूठ और भावनात्मक उथल-पुथल के बीच से रास्ता निकालते हुए, अपनी समझदारी और नैतिक दृष्टिकोण के साथ।

आलोक जैन, हेड ऑफ क्लस्टर, एंटरटेनमेंट, जियो हॉटस्टार ने कहा, "क्रिमिनल जस्टिस हमारे जिओ हॉटस्टार हिंदी कंटेंट पोर्टफोलियो की सबसे सफल और लंबे समय तक चलने वाली फ्रेंचाइज़ी में से एक रही है, जो हमेशा दमदार कहानी और दर्शकों से जुड़ाव के साथ आई है। हर सीज़न में इस शो ने हमारे कानूनी तंत्र की जटिलताओं को गहराई से दिखाया है, और इसका भावनात्मक पक्ष भी बेहद सशक्त रहा है। अप्लॉज एंटरटेनमेंट के साथ हमारी साझेदारी इस यात्रा को और भी गौरवशाली बनाती है।"

समीर नायर, एमडी,अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने कहा, "क्रिमिनल जस्टिस एक विरासत सीरीज़ है जिसे दर्शकों ने पहले सीज़न से ही पसंद किया है। हमने जियो हॉटस्टार के साथ एक मजबूत साझेदारी बनाई है और हमेशा दर्शकों की नब्ज को पहचानते हुए उन्हें वास्तविक और रोमांचक कहानियां दी हैं। अब जब जियो हॉटस्टार का उपभोक्ता आधार और भी बड़ा हो गया है, हम माधव मिश्रा को एक नए विशाल दर्शकवर्ग के सामने लाने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। यह सीज़न एक माइंड-बेंडिंग और थ्रिलिंग कोर्टरूम ड्रामा का टोन सेट करेगा।"

पंकज त्रिपाठी ने साझा किया, "इस सीज़न में क्रिमिनल जस्टिस सिर्फ कोर्टरूम में वापसी नहीं है, बल्कि यह दिमाग़ों की एक तीव्र लड़ाई है। इस बार माधव मिश्रा अपने अब तक के सबसे कठिन और पेचीदा केस से जूझ रहे हैं। माधव मिश्रा का किरदार निभाना हमेशा मेरे लिए एक सीखने का अनुभव होता है। वह एक ऐसा प्यारा किरदार है कि अब वो मेरे भीतर का हिस्सा बन चुका है। इस सीज़न में कुछ बेहद प्रतिभाशाली कलाकार भी हमारे साथ जुड़े हैं, जो कहानी में और गहराई लेकर आए हैं। मुझे उम्मीद है कि मेरे प्रशंसकों को यह शो जियो हॉटस्टार पर बेहद पसंद आएगा।"

सुरवीन चावला ने कहा, "अंजू एक बेहद सशक्त किरदार है जिसे एक बहुत ही गहन और शानदार ढंग से लिखी गई कहानी का समर्थन मिला है। यह सिर्फ एक कानूनी लड़ाई नहीं है, यह एक भावनात्मक, सच्चाई और नैतिकता की लड़ाई है। यह कोर्टरूम केस बाकी सभी से अलग है और दर्शकों को अंत तक बांधे रखेगा। हमारी टीम बेहद बेहतरीन थी, जिससे क्रिमिनल जस्टिस – अ फैमिली मैटर की यह यात्रा और भी यादगार बन गई। खासकर पंकज त्रिपाठी के साथ काम करना मेरे लिए बहुत खास अनुभव रहा। मैं इंतजार नहीं कर सकती कि दर्शक हमें जियो हॉटस्टार पर देखें।"

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!