Edited By suman prajapati, Updated: 28 May, 2025 02:19 PM

संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर रिलीज से पहले काफी चर्चा में बनी है। रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल स्टारर इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार था, लेकिन दर्शकों को इसे देखने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। जी हां, हाल ही में खबर...
मुंबई. संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर रिलीज से पहले काफी चर्चा में बनी है। रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल स्टारर इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार था, लेकिन दर्शकों को इसे देखने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। जी हां, हाल ही में खबर सामने आई है कि फिल्म की शूटिंग रुक गई है।
बताया जा रहा हैं कि मुंबई में भारी बारिश के कारण लव एंड वॉर की शूटिंग रुक गई है। इतना ही नहीं, बारिश की वजह से फिल्म सेट को भी नुकसान हुआ है।

एक सोर्स के हवाले से लिखा गया, 'एक अहम ड्रामैटिक सीक्वेंस था जो कि आउटडोर शूट होना था और उसके लिए पर्टिकुलर लाइटिंग की जरुरत थी, लेकिन पान भरने और मौसम खराब होने की वजह से ये पॉसिबल नहीं है। संजय लीला भंसाली सीन की विजुअल क्वालिटी के साथ कॉम्प्रोमाइज नहीं करना चाहते हैं। साथ ही वो क्रू की सेफ्टी भी देख रहे हैं। 500 से ज्यादा की यूनिट है और कुछ लोग दूर के इलाकों में रहते हैं और उनके लिए सेट तक पहुंचना मुमकिन नहीं है क्योंकि बारिश की वजह से ट्रेन देरी से चल रही हैं।'
सूत्र ने आगे बताया, 'रणबीर और विक्की को इस हफ्ते लव एंड वॉर के लिए ब्लॉक किया था। इस सीक्वेंस के लिए आलिया की जरुरत नहीं थी, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से विक्की और रणबीर ने ब्रेक लिया है। शूट इस हफ्ते के अंत तक शुरू होने की खबरें हैं जैसे ही मौसम ठीक होता है। ये छोटी सी रुकावट है, इससे पूरा शेड्यूल खराब नहीं होगा।'
पिछले दिनों खबरें सामने आई थीं कि विक्की कौशल ने 15 किलो और रणबीर ने इस फिल्म के लिए 12 किलो वजन कम किया है।