Edited By Mehak, Updated: 18 May, 2025 01:02 PM

मुंबई में हुए Zee Cine Awards 2025 एक बार फिर ग्लैमर, टैलेंट और एंटरटेनमेंट से भरपूर नजर आए। इस अवॉर्ड शो में जहां कार्तिक आर्यन ने ‘भूल भुलैया 3’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता वहीं श्रद्धा कपूर ने ‘स्त्री 2’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब अपने...
बॉलीवुड डेस्क: मुंबई में हुए Zee Cine Awards 2025 एक बार फिर ग्लैमर, टैलेंट और एंटरटेनमेंट से भरपूर नजर आए। इस अवॉर्ड शो में जहां कार्तिक आर्यन ने ‘भूल भुलैया 3’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता वहीं श्रद्धा कपूर ने ‘स्त्री 2’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब अपने नाम किया। पूरी रात सितारों की मौजूदगी और धमाकेदार परफॉर्मेंस ने इस इवेंट को यादगार बना दिया।
कार्तिक और श्रद्धा की दमदार परफॉर्मेंस को मिला सम्मान
कार्तिक आर्यन को ‘भूल भुलैया 3’ में उनके कॉमिक-हॉरर अंदाज के लिए बेस्ट एक्टर चुना गया। वहीं श्रद्धा कपूर ने ‘स्त्री 2’ में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों और जूरी का दिल जीत लिया। उनकी परफॉर्मेंस को न केवल सराहा गया बल्कि फिल्म को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड भी मिला।
‘स्त्री 2’ की जबरदस्त जीत
राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना जैसे कलाकारों से सजी फिल्म ‘स्त्री 2’ को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला। इस फिल्म के निर्देशक अमर कौशिक को भी खूब सराहा गया। स्टेज पर श्रद्धा कपूर ने मस्ती भरे अंदाज में उन्हें ‘चुड़ैल’ वाले डायलॉग पर छेड़ा तो अमर कौशिक ने सबके सामने मुस्कुराते हुए माफी मांग ली। इस मजेदार पल ने शो में हल्का-फुल्का रंग भर दिया।
‘अमर सिंह चमकीला’ और ‘लापता लेडीज’ को भी मिले सम्मान
इस साल की दो अन्य चर्चित फिल्मों ने भी अवॉर्ड्स में बाजी मारी। ‘अमर सिंह चमकीला’ को बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन, एडिटिंग और बेस्ट सॉन्ग (‘मैंनु विदा करो’) के लिए अवॉर्ड मिला। वहीं ‘लापता लेडीज’ को बेहतरीन सिनेमैटोग्राफी और स्पेशल ड्रेस डिजाइन के लिए सम्मानित किया गया।
स्टेज पर सितारों का जलवा
अवार्ड नाइट परफॉर्मेंस से भी भरपूर रही। कार्तिक आर्यन ने ‘भूल भुलैया 3’ के गाने पर जबरदस्त परफॉर्मेंस दी। रश्मिका मंदाना ने ‘सामी सामी’ पर डांस कर माहौल को और गर्माया। विक्रांत मैसी, तमन्ना भाटिया और अपारशक्ति खुराना की तिकड़ी ने ‘आज की रात’ पर ग्रुप डांस कर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं अनन्या पांडे और कृति सेनन की बातचीत और कार्तिक को गले लगाने वाला मोमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।