Edited By Mehak, Updated: 29 Mar, 2025 05:49 PM

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का कहना है कि किसी ने भी यह नहीं सोचा था कि 10 साल पहले रिलीज हुई फिल्म 'बाहुबली: द बिगिनिंग' भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक 'अविस्मरणीय' अध्याय बनेगी। S. S. Rajamouli द्वारा निर्देशित यह फिल्म 10 जुलाई 2015 को रिलीज हुई थी,...
बाॅलीवुड तड़का : एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का कहना है कि किसी ने भी यह नहीं सोचा था कि 10 साल पहले रिलीज हुई फिल्म 'बाहुबली: द बिगिनिंग' भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक 'अविस्मरणीय' अध्याय बनेगी। S. S. Rajamouli द्वारा निर्देशित यह फिल्म 10 जुलाई 2015 को रिलीज हुई थी, और यह पहली तेलुगु फिल्म थी जिसे हिंदी सहित दुनियाभर में रिलीज किया गया। तमन्ना ने फिल्म में योद्धा अवंतिका का किरदार निभाया था।
तमन्ना ने हाल ही में 'Lakme Fashion Week' के दौरान एक से बातचीत में कहा, 'हममें से किसी ने भी यह नहीं सोचा था कि 'बाहुबली' इतिहास रचेगी। इस फिल्म ने न सिर्फ मेरे लिए, बल्कि भारतीय फिल्म उद्योग और देश के लिए जो किया, वह अविस्मरणीय और ऐतिहासिक है। यह हमारे करियर के लिए एक करिश्माई फिल्म साबित हुई।'

20 साल का सफर
यह साल तमन्ना भाटिया के लिए और भी खास है क्योंकि वह फिल्म उद्योग में 20 साल पूरे कर रही हैं। उन्होंने 2005 में हिंदी फिल्म 'चांद सा रोशन चेहरा' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस पर तमन्ना ने कहा, 'रचनात्मक लोग खुद को समझने में समय लेते हैं, और मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ। मैंने बहुत कम उम्र में करियर की शुरुआत की थी, और मुझे लगता है कि मैंने अभी सिर्फ शुरुआत की है और मैं हर दिन को खास बनाना चाहती हूं।'

फैशन वीक में रैंप पर उतरीं तमन्ना
फिल्मी दुनिया में अपने 20 साल पूरे करने के साथ-साथ तमन्ना भाटिया ने शुक्रवार को 'Lakme Fashion Week' के दौरान डिजाइनर फाल्गुनी शेन पीकॉक के लिए रैंप पर वॉक किया। इस दौरान वह बेहद खूबसूरत नजर आईं और उन्होंने अपने फैशन से सबका ध्यान खींचा। तमन्ना का कहना है कि 'बाहुबली' उनके करियर के लिए एक मील का पत्थर साबित हुई है, और उन्हें गर्व है कि इस फिल्म का हिस्सा बनीं।