Edited By Smita Sharma, Updated: 18 Mar, 2025 01:07 PM

साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। खबर थी कि मशहूर मलयालम गीतकार, कवि और पटकथा लेखक मनकोम्बु गोपालकृष्णन अब हमारे बीच नहीं रहे। मलयालम फिल्मों में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले मनकोम्बु गोपालकृष्णन ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।
मुंबई: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। खबर थी कि मशहूर मलयालम गीतकार, कवि और पटकथा लेखक मनकोम्बु गोपालकृष्णन अब हमारे बीच नहीं रहे। मलयालम फिल्मों में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले मनकोम्बु गोपालकृष्णन ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।
मनकोम्बु गोपालकृष्णन के निधन पर साउथ के फेमस फिल्म निर्माता एसएस राजामौली ने इमोशनल नोट शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

बाहुबली जैसी फिल्मों के निर्माता एसएस राजामौली ने गीतकार मनकोम्बु गोपालकृष्णन के निधन पर इमोशनल नोट शेयर कर लिखा- 'मलयालम लेखक मनकोम्बु गोपालकृष्णन सर के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। उनके टाइमलेस गानों, कविता और डायलॉग ने अमिट छाप छोड़ी है। 'ईगा', 'बाहुबली' और 'RRR' के मलयालम संस्करणों पर उनके साथ सहयोग करने के लिए आभारी हूं। ओम शांति।'
बता दें कि गीतकार का निधन 17 मार्च शाम 4.55 बजे हार्ट फेलियर होने की वजह से हुआ है। मनकोम्बु गोपालकृष्णन ने 78 साल की उम्र में दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। मनकोम्बु गोपालकृष्णन ने कोच्चि के प्राइवेट हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली। दिग्गज गीतकार मनकोम्बु गोपालकृष्णन को 8 दिन पहले मेडिकल ट्रस्ट नाम के हॉस्पिटल में एडमिट कराया था।