Edited By suman prajapati, Updated: 30 Mar, 2025 12:00 PM

सुपरस्टार सलमान खान ने हाल ही में सिकंदर की रिलीज से पहले संजय दत्त के साथ फिर से काम करने का ऐलान किया था। हालांकि, एक्टर ने फिल्म का नाम नहीं बताया। वहीं, सलमान के ऐलान के बाद संजय दत्त ने भी शनिवार को भाईजान संग काम करने की पुष्टि कर दी है।
मुंबई. सुपरस्टार सलमान खान ने हाल ही में सिकंदर की रिलीज से पहले संजय दत्त के साथ फिर से काम करने का ऐलान किया था। हालांकि, एक्टर ने फिल्म का नाम नहीं बताया। वहीं, सलमान के ऐलान के बाद संजय दत्त ने भी शनिवार को भाईजान संग काम करने की पुष्टि कर दी है।

संजय दत्त शनिवार को मुंबई में अपनी आने वाली हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'द भूतनी' के ट्रेलर लॉन्च में शामिल हुए। इस दौरान बात करते हुए एक्टर ने सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' के ट्रेलर की तारीफ की और कहा, 'ट्रेलर सुपरहिट है। सलमान मेरा छोटा भाई है। मैं हमेशा उसके लिए प्रार्थना करता हूं। भगवान ने उसे बहुत कुछ दिया है। सिकंदर एक सुपरहिट फिल्म होगी।'
सलमान संग फिर से काम करने पर जाहिर की खुशी
वहीं, सलमान के साथ 25 साल बाद स्क्रीन शेयर करने को लेकर संजय दत्त ने कहा, 'हां, हम साथ काम कर रहे हैं। साजन और चल मेरे भाई के बाद आप हमारा 'टशन' देखेंगे। यह एक एक्शन फिल्म है। मैं बहुत खुश हूं कि मैं 25 साल बाद अपने छोटे भाई के साथ काम कर रहा हूं।'

इससे पहले सलमान ने मुंबई प्रेस से बात करते हुए फिल्म के बारे में कहा था, 'सिकंदर के बाद मैं एक और बड़ी फिल्म कर रहा हूं, जिसमें अगले स्तर का एक्शन होगा। मेरा मतलब है देहाती एक्शन। मैं इसे इंडस्ट्री में अपने बड़े भाई संजय दत्त के साथ कर रहा हूं।'
वहीं, संजय दत्त की फिल्म भूतनी की बात करें तो यह एक हॉरर-कॉमेडी है, जो एक भूतिया पेड़ के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में संजय दत्त एक भूत-शिकारी की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि मौनी रॉय फिल्म में 'भूतनी' का किरदार निभा रही हैं। यह फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।