4 साल की बेटी के मुंह से 'तलाक' शब्द सुनकर दिल का दौरा पड़ गया था..लारा दत्त ने  किया खुलासा

Edited By suman prajapati, Updated: 30 Mar, 2025 03:36 PM

lara dutta shocked to hear word  divorce  from her daughter

मिस यूनिवर्स 2000 का खिताब जीतने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता ने साल 2011 में महेश भूपति संग शादी रचाई थी और इसके कुछ दिनों बाद कपल ने गोवा में शानदार चर्च वेडिंग की थी। शादी के कुछ साल बाद एक्ट्रेस ने एक बेटी का स्वागत किया, जिसका नाम सायरा है।...

मुंबई. मिस यूनिवर्स 2000 का खिताब जीतने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता ने साल 2011 में महेश भूपति संग शादी रचाई थी और इसके कुछ दिनों बाद कपल ने गोवा में शानदार चर्च वेडिंग की थी। शादी के कुछ साल बाद एक्ट्रेस ने एक बेटी का स्वागत किया, जिसका नाम सायरा है। लारा अपनी बेटी से बेहद प्यार करती हैं और उसे लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं। वहीं, हाल ही में उन्होंने अपनी बच्ची से जुड़ी एक बात बताई, जिसे लेकर वह काफी डर गई थीं।

 

एक इंटरव्यू में लारा दत्ता ने खुलासा किया कि जब उन्हें पता चला कि उनकी बेटी सायरा को चार साल की उम्र में तलाक के बारे में पता था, तो वह सदमे में आ गई थीं। बेटी के मुंह से 'तलाक' शब्द सुनकर उन्हें लगभग दिल का दौरा पड़ गया था। 

 

लारा दत्ता ने आगे बताया कि उन्हें यह जानने की उत्सुकता थी कि उनकी बेटी सायरा को यह शब्द कैसे पता चला। इसलिए उन्होंने अपनी बेटी से पूछा, जिसने उन्हें तलाक का मतलब समझाया। तो इस पर सायरा ने अपने पापा का नाम लिया। यह सुन वह और भी शॉक्ड रह गई थीं।

 

 वर्कफ्रंट पर लारा दत्ता बॉलीवुड इंडस्ट्री की काफी जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। वह मस्ती, काल, नो एंट्री, भागम भाग, पार्टनर, हाउसफुल और जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। वहीं, आखिरी बार एक्ट्रेस को फिल्म बेल बॉटम में देखा गया था। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!