गोविंदा कहां हैं? सवाल सुन सुनीता ने बनाया ऐसा आड़ा-तिरछा मुंह,भन्नाए चीची के फैंस, कहा-'याद रखो उनके स्टारडम से ही हो'

Edited By Smita Sharma, Updated: 28 Mar, 2025 10:04 AM

govinda s wife sunita shocking reaction when asked about actor absence

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में सुनीता आहूजा अपने बेटे यशवर्धन आहूजा के साथ मुंबई में आयोजित एक अवॉर्ड समारोह में पहुंचीं। उन्होंने अपने स्टाइलिश अंदाज से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।...

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में सुनीता आहूजा अपने बेटे यशवर्धन आहूजा के साथ  मुंबई में आयोजित एक अवॉर्ड समारोह में पहुंचीं। उन्होंने अपने स्टाइलिश अंदाज से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि गोविंदा कहां हैं तो उन्होंने चौंकाने वाला रिएक्शन दिया। उनका वीडियो वायरल हो रहा है।

PunjabKesari

वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही Govinda की वाइफ सुनीता और यशवर्धन आहूजा ने पपाराजी के लिए पोज दिया, उनसे पूछा गया, 'गोविंदा सर कहां हैं?'

PunjabKesari

ये सुनकर सुनीता ने हैरानी से कहा 'क्या!' और उसके बाद वो हमेशा की तरह खिलखिलाकर हंस दीं। तभी एक फोटोग्राफर ने कहा कि गोविंदा देर से एंट्री कर सकते हैं तो सुनीता ने मुस्कुराते हुए कहा, 'लास्ट बट नॉट द लीस्ट।'

PunjabKesari

PunjabKesari
सुनीता ने गोविंदा के नाम पर जो रिएक्शन दिया, वो उनके फैंस को पसंद नहीं आया। एक ने लिखा, 'उन्हें ये याद रखना चाहिए कि वो और उनके बच्चे जो कुछ भी हैं या जिसके लिए जाने जाते हैं, वह गोविंदा और उनके स्टारडम की वजह से हैं।' दूसरे ने कमेंट किया, 'असफल परिवार। उनको घर बंद करके आई है ये आंटी।' दूसरे ने लिखा, 'ये अलग लेवल की राखी सावंत है।'

PunjabKesari


तलाक की उड़ी थी अफवाह


 पिछले महीने मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि गोविंदा और सुनीता लगातार मतभेदों और लाइफस्टाइल में अंतर के कारण अलग होने पर विचार कर रहे हैं। अफवाहों में ये भी कहा गया था कि गोविंदा की 30 साल मराठी एक्ट्रेस के साथ बढ़ती नजदीकियां कथित तौर पर कपल के बीच तनाव का कारण बन रही हैं हालांकि, गोविंदा की टीम ने सभी दावों का खंडन किया था। 

इतना ही नहीं इन अफवाहों पर सुनीता ने कहा था- 'अलग-अलग रहते हैं मतलब जब उन्हें राजनीति में शामिल होना था तब मेरी बेटी जवान हो रही थी, तो सारे कार्यकर्ता घर पर आते थे। अब जवान बेटी है, हम हैं, हम शॉर्ट्स पहन के घर में घूमते हैं, तो इसलिए हमने सामने ऑफिस ले लिया था। हमको, मुझे और गोविंदा को इस दुनिया में अगर कोई अलग कर दे, किसी का माई का लाल तो सामने आ जाए।'

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!