Edited By suman prajapati, Updated: 16 Mar, 2025 05:17 PM

एक्टर रणबीर कपूर पिछले काफी दिनों से अपनी अपकमिंग फिल्म 'रामायण' को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें वह भगवान राम का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग अभी जारी है, लेकिन इसके रिलीज से पहले ही रणबीर कपूर को लेकर एक नया विवाद सामने आया है।
मुंबई. एक्टर रणबीर कपूर पिछले काफी दिनों से अपनी अपकमिंग फिल्म 'रामायण' को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें वह भगवान राम का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग अभी जारी है, लेकिन इसके रिलीज से पहले ही रणबीर कपूर को लेकर एक नया विवाद सामने आया है।
दरअसल, रणबीर कपूर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुद को बीफ लवर और मटन, पाया खाने का शौकीन बताते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को एक महिला ने साझा किया है, जिसमें रणबीर कपूर यह कहते हैं कि वह मटन, पाया और बीफ के बहुत बड़े शौकीन हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद, महिला ने इस पर प्रतिक्रिया दी और कहा, ''आप रणबीर कपूर का ये इंटरव्यू देखिए, जिसमें वह बीफ और मीट के बहुत बड़े शौकीन होने का दावा कर रहे हैं। फिर सोचिए, एक फिल्म आ रही है 'रामायण', जिसमें वह राम का किरदार निभाएंगे। वह सिर्फ राम का किरदार ही नहीं, बल्कि परशुराम का भी किरदार निभाने वाले हैं। अब एक बात पर गौर कीजिए, हमेशा बॉलीवुड वालों को ही क्यों हमारे सनातन धर्म को निशाना बनाना होता है? अगर रामायण दिखानी है तो इसे एनिमेशन के जरिए दिखाइए, लेकिन रियल लाइफ में, जिन लोगों का इस तरह का जीवन है, उन्हें हमारे आराध्य देवों के रूप में दिखाना क्या सही है?''
जैसे ही रणबीर का यह वीडियो वायरल हुईं, लोग इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोगों ने महिला के बयान पर सहमति जताई है, तो वहीं कुछ ने इसका विरोध भी किया है। एक यूजर ने लिखा, ''अगर एनिमेशन वाले किरदार के लिए रणबीर कपूर को लिया जाता तो कोई बात नहीं थी।'' वहीं अन्य ने कहा, ''रामायण पर कोई भी फिल्म बने, उसकी सच्चाई पर सवाल नहीं उठाने चाहिए, लेकिन यह सच है कि लोगों की भावनाएं जुड़ी होती हैं।'' वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि यह सिर्फ एक फिल्म का हिस्सा है और किसी को भी किसी के निजी जीवन पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है। व