Edited By suman prajapati, Updated: 04 May, 2025 04:52 PM

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। जहां एक तरफ देश सरकार पाकिस्तानियों के खिलाफ कड़ा रुख अपना रही है, वहीं फिल्म इंडस्ट्री भी इस मुश्किल समय में देश के साथ खड़ी नजर आ रही है। इसी कड़ी में अब रणबीर...
मुंबई: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। जहां एक तरफ देश सरकार पाकिस्तानियों के खिलाफ कड़ा रुख अपना रही है, वहीं फिल्म इंडस्ट्री भी इस मुश्किल समय में देश के साथ खड़ी नजर आ रही है। इसी कड़ी में अब रणबीर कपूर और साई पल्लवी स्टारर फिल्म ‘रामायण’ से जुड़ा एक बड़ा फैसला सामने आया है। मेकर्स ने इस संवेदनशील माहौल को देखते हुए फिल्म का टीज़र लॉन्च टालने का फैसला किया है।
पहले फिल्म ‘रामायण’ की पहली झलक यानी टीज़र को WAVES 2025 समिट के दौरान पेश करने का फैसला लिया गया था, लेकिन देश की मौजूदा स्थिति और राष्ट्रीय भावना को प्राथमिकता देते हुए, मेकर्स ने टीज़र लॉन्च को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया है।
प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ने की पुष्टि
फिल्म के निर्माता नमित मल्होत्रा ने WAVES समिट के दौरान इस फैसले की पुष्टि की। उन्होंने कहा: "हमने पहले इस कार्यक्रम में ‘रामायण’ का टीज़र दिखाने की योजना बनाई थी, लेकिन हालात को देखते हुए हमने इसे टाल दिया है। देश अभी कठिन समय से गुजर रहा है और हम नहीं चाहते कि किसी भी तरह की प्रमोशनल गतिविधि असंवेदनशील प्रतीत हो।"
बता दें, 22 अप्रैल को हुए इस आतंकी हमले ने देश भर में आक्रोश और दुख फैलाया। इस घटना के बाद कई फिल्मी सितारों ने भी अपनी योजनाएं बदल दीं। सलमान खान ने अपना UK टूर टाल दिया। सिंगर बादशाह और एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने भी अपना आगाम कार्यक्रम रद्द कर दिया। इतना ही नहीं, आमिर खान ने भी अपनी आगामी फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ का टीज़र लॉन्च स्थगित कर दिया और अब ‘रामायण’ के मेकर्स भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं।