क्यों पति परमीत ने Archana Puran Singh से तलाक की कही बात? नए व्लॉग से हुआ खुलासा

Edited By Mehak, Updated: 30 Mar, 2025 11:34 AM

why did husband parmeet talk about divorce with archana puran singh

टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह ने हाल ही में एक नया व्लॉग पोस्ट किया है, जिसमें उनके फॉलोअर्स को उनके परिवार के बारे में और भी जानने का मौका मिला है। इस वीडियो में अर्चना और उनके पति परमीत सेठी के बीच मजेदार बातें नजर...

बाॅलीवुड तड़का : टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह ने हाल ही में एक नया व्लॉग पोस्ट किया है, जिसमें उनके फॉलोअर्स को उनके परिवार के बारे में और भी जानने का मौका मिला है। इस वीडियो में अर्चना और उनके पति परमीत सेठी के बीच मजेदार बातें नजर आईं, वहीं उनके बेटों की एक इंटरनेशनल ट्रिप के कुछ प्यारे क्लिप्स भी शामिल हैं। अर्चना ने अपने बेटों के वापस घर आने पर उनका स्वागत करने के लिए खास तैयारियां की। उन्होंने घर पर ताजा पनीर पकाकर अपनी स्पेशल दही पनीर बनाई, जिसे परिवार ने मिलकर खाया।

परमीत सेठी का मजाकिया अंदाज

अर्चना के कुकिंग पार्टनर परमीत सेठी ने इस दौरान मजाक करने का कोई मौका नहीं छोड़ा। उन्होंने हंसी-मजाक करते हुए कहा, 'सौवीं बार, मैं इस आदमी से परेशान हूं। कृपया, कोई इसे मुझसे दूर ले जाए, मैं आपको उसका पता बता दूंगी।' जब खाना तैयार हो गया और परिवार खाने बैठा, तो फिर से तानेबाजी शुरू हो गई। परमीत ने हंसते हुए अपने पिता से पूछा, 'पनीर ठीक है? क्या आपकी बहू पास हो गई है? मैं अब उसे तलाक नहीं दूं ना?' दोनों के बीच की यह हंसी-खुशी की केमिस्ट्री उनके व्लॉग्स की खान पहचान बन गई है।

अर्चना और परमीत की शादी

अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी का रोमांस 1990 के दशक की शुरुआत में शुरू हुआ था। उस समय अर्चना पहले से ही एक पॉपुलर एक्ट्रेस थीं, जबकि परमीत उनसे उम्र में बड़े थे। बावजूद इसके, समय के साथ उनका रिश्ता और भी मजबूत हुआ। दोनों ने 1992 में शादी से पहले कई साल एक-दूसरे के साथ बिताए और फिर हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए। इस शादी से उन्हें दो प्यारे बेटे भी हुए।

दोस्ती और सम्मान के साथ बीते तीन दशक

अर्चना और परमीत का रिश्ता हमेशा दोस्ती, सम्मान और ईमानदारी पर आधारित रहा है। आज भी, तीन दशकों से ज्यादा समय बाद, वे एक-दूसरे के साथ मजबूती से खड़े हैं। परमीत ने हमेशा अपनी हंसी-खुशी और शांत स्वभाव से अर्चना का साथ दिया है, और दोनों ने मिलकर अपनी जिंदगी को खुशहाल बनाया है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!