टूटी 15 साल पुरानी शादी: आरती रवि ने जयम रवि से तलाक के लिए मांगी भारी-भरकम एलिमनी, हर महीने देने होंगे 40 लाख

Edited By Smita Sharma, Updated: 22 May, 2025 08:47 AM

ravi mohan divorce case actor wife aarti demands 40 lakh maintenance per month

तमिल सिनेमा के सुपरस्‍टार रवि मोहन उर्फ जयम रवि इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। बीते कुछ महीनों से रवि मोहन की लाइफ में भूचाल आया हुआ है। एक्‍टर की पर्सनल लाइफ अब सरेबाजार है। 'पति, पत्‍नी और वो' के इस घमासान में पिछले हफ्ते ही जयम...


मुंबई: तमिल सिनेमा के सुपरस्‍टार रवि मोहन उर्फ जयम रवि इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। बीते कुछ महीनों से रवि मोहन की लाइफ में  भूचाल आया हुआ है। एक्‍टर की पर्सनल लाइफ अब सरेबाजार है। 'पति, पत्‍नी और वो' के इस घमासान में पिछले हफ्ते ही जयम रवि, उनसे अलग रह पत्‍नी आरती रवि और सिंगर गर्लफ्रेंड केनिशा फ्रांसिस के बीच सोशल मीडिया जंग देखने को मिली।

PunjabKesari

वहीं अब खबर आ रही है कि आरती रवि ने एक्‍टर से तलाक के लिए भारी-भरकम मुआवजे की मांग की है। खबर है कि दोनों के तलाक की कार्यवाही करीब-करीब आख‍िरी दौर में है।

PunjabKesari

रिपोर्ट के मुताबिक इसी हफ्ते दोनों पक्ष चेन्नई में तीसरे अतिरिक्त परिवार कल्याण न्यायालय के सामने पेश हुए। रिपोर्ट में कहा गया है कि जज थेनमोझी ने एक्‍टर रवि मोहन की याचिका पर सुनवाई की जिसमें उन्होंने साफ रूप से कहा कि आरती के साथ सुलह संभव नहीं है और वह तलाक चाहते हैं।

PunjabKesari

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि आरती रवि ने कथित तौर पर एक जवाबी याचिका दायर की है। उन्हें अलग होने के बाद वित्तीय सहायता के रूप में हर महीने 40 लाख की जरूरत है। अदालत ने मामले में सुनवाई 12 जून तक के लिए स्थगित की है।

PunjabKesari

एक्‍टर जयम रवि ने बीते साल सितंबर 2024 में ही अपना घर छोड़ दिया है। उन्होंने तब अपने घर से बाहर निकलते हुए कहा था कि उनके और आरती के बीच कोई समझौता नहीं हो सकता। इसी दौरान रवि की सिंगर केनिशा फ्रांसिस की दोस्ती भी चर्चा में आई हालांकि, शुरुआत में दोनों ने किसी भी तरह के अफेयर से इंकार किया था लेकिन अब ऐसा नहीं है। जयम रवि और आरती रवि ने 2009 में बड़े धूमधाम से शादी की थी। लेकिन 15 साल बाद अब दोनों अलग रहे हैं। बीते साल सितंबर में जयम रवि ने ही तलाक की कार्यवाही शुरू की थी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!