Edited By Smita Sharma, Updated: 22 May, 2025 02:26 PM

एक्ट्रेस एमी जैक्सन इसी साल मां बनीं है। 33 की एमी के घर एक बार फिर बेटे की किलकारी गूंजी। वह आए दिन अपने दोनों बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताते की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इसी बीच एमी की पति एड वेस्टविक के साथ लंदन में AUTRY के नए फ्लैगशिप...
लंदन: एक्ट्रेस एमी जैक्सन इसी साल मां बनीं है। 33 की एमी के घर एक बार फिर बेटे की किलकारी गूंजी। वह आए दिन अपने दोनों बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताते की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इसी बीच एमी की पति एड वेस्टविक के साथ लंदन में AUTRY के नए फ्लैगशिप स्टोर के उद्घाटन पर पहुंची।
इस दौरान हसीना का स्पोर्टी लुक देखने को मिला। 'गॉसिप गर्ल' फेम 37 के एड और 33 की एमी ने इस मौके पर ऐसी ड्रेसिंग की जैसे मानो वे एक्सरसाइज़ के लिए बिल्कुल तैयार हों।

एमी जैक्सन ने अपनी टोन्ड टांगों को फ्लॉन्ट करते हुए पहनी थी ब्लैक एंड व्हाइट टेनिस स्कर्ट पहनी थी जिसे उन्होंने मैचिंग टॉप के साथ पेयर किया।

उनका ये लुक एकदम स्पोर्टी, ट्रेंडी और कूल नजर आया — बिल्कुल फिटनेस और फैशन का परफेक्ट मेल था। एमी जैक्सन ने अपने इस स्पोर्टी लुक को व्हाइट ट्रेनर्स के साथ पूरा किया और अपने ब्रुनेट बालों को स्लीक बैक हेयरस्टाइल में स्टाइल किया। उन्होंने ग्लोइंग मेकअप चुना जो उनके चेहरे पर एक फ्रेश और रिफ्रेशिंग लुक दे रहा था।

वहीं एड वेस्टविक ने ब्राइट ब्लू ट्रैकसूट, व्हाइट टी-शर्ट और मैचिंग ट्रेनर्स पहन रखे थे। दोनों ने स्टोर के अंदर जमकर पोज़ दिए और एक-दूसरे के साथ फुल ऑन फन मोमेंट्स शेयर किए। कपल की कैमरे के सामने मस्ती और हंसी से भरी तस्वीरों से साफ पता चलता है कि उन्होंने इस इवेंट में खूब एंजॉय किया।

