पति एड वेस्टविक संग AUTRY के नए स्टोर के उद्घाटन में पहुंची एमी,स्पोर्ट्स स्कर्ट में फ्लाॅन्ट की टोन्ड लेग्स

Edited By Smita Sharma, Updated: 22 May, 2025 02:26 PM

amy jackson attend autry london flagship store opening event with ed westwick

एक्ट्रेस एमी जैक्सन इसी साल मां बनीं है। 33 की एमी के घर एक बार फिर बेटे की किलकारी गूंजी। वह आए दिन अपने दोनों बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताते की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इसी बीच एमी की पति एड वेस्टविक के साथ लंदन में AUTRY के नए फ्लैगशिप...

लंदन: एक्ट्रेस एमी जैक्सन इसी साल मां बनीं है। 33 की एमी के घर एक बार फिर बेटे की किलकारी गूंजी। वह आए दिन अपने दोनों बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताते की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इसी बीच एमी की पति एड वेस्टविक के साथ लंदन में AUTRY के नए फ्लैगशिप स्टोर के उद्घाटन पर पहुंची।

PunjabKesari

इस दौरान हसीना का स्पोर्टी लुक देखने को मिला। 'गॉसिप गर्ल' फेम 37 के एड और 33 की एमी ने इस मौके पर ऐसी ड्रेसिंग की जैसे मानो वे एक्सरसाइज़ के लिए बिल्कुल तैयार हों।

PunjabKesari

 

एमी जैक्सन ने अपनी टोन्ड टांगों को फ्लॉन्ट करते हुए पहनी थी ब्लैक एंड व्हाइट टेनिस स्कर्ट पहनी थी जिसे उन्होंने  मैचिंग टॉप के साथ पेयर किया।

PunjabKesari

उनका ये लुक एकदम स्पोर्टी, ट्रेंडी और कूल नजर आया — बिल्कुल फिटनेस और फैशन का परफेक्ट मेल था। एमी जैक्सन ने अपने इस स्पोर्टी लुक को व्हाइट ट्रेनर्स के साथ पूरा किया और अपने ब्रुनेट बालों को स्लीक बैक हेयरस्टाइल में स्टाइल किया। उन्होंने ग्लोइंग मेकअप चुना जो उनके चेहरे पर एक फ्रेश और रिफ्रेशिंग लुक दे रहा था।

PunjabKesari

वहीं एड वेस्टविक ने ब्राइट ब्लू ट्रैकसूट, व्हाइट टी-शर्ट और मैचिंग ट्रेनर्स पहन रखे थे। दोनों ने स्टोर के अंदर जमकर पोज़ दिए और एक-दूसरे के साथ फुल ऑन फन मोमेंट्स शेयर किए। कपल की कैमरे के सामने मस्ती और हंसी से भरी तस्वीरों से साफ पता चलता है कि उन्होंने इस इवेंट में खूब एंजॉय किया।

 

PunjabKesari

PunjabKesari

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!