Edited By suman prajapati, Updated: 24 Mar, 2025 04:22 PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज इस समय एक कठिन दौर से गुजर रही हैं। एक्ट्रेस की मां गंभीर रूप से बीमार हैं, जिसके चलते उन्हें लीलावती अस्पताल में आईसीयू (इंटेंसिव केयर यूनिट) में भर्ती कराया गया है। वहीं, मां के एडमिट होने की खबर मिलते ही जैकलीन...
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज इस समय एक कठिन दौर से गुजर रही हैं। एक्ट्रेस की मां गंभीर रूप से बीमार हैं, जिसके चलते उन्हें लीलावती अस्पताल में आईसीयू (इंटेंसिव केयर यूनिट) में भर्ती कराया गया है। वहीं, मां के एडमिट होने की खबर मिलते ही जैकलीन अपना काम छोड़ उनके पास पहुंच गई है। हाल ही में उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां वो मां से मिलने अस्पताल जा रही थी। सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो सामने आया है।
जैकलीन का ये वीडियो फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें उन्हें काफी टेंशन में देखा जा सकता है। इस वीडियो में जैकलीन कान में फोन और चेहरे पर काला चश्मा और मास्क लगाए दिख रही हैं। एक्ट्रेस के माथे पर शिकन भी साफ नजर आ रही है। वह अस्पताल में भर्ती अपनी मां को मिलने के लिए एयरपोर्ट पर तेजी से कदम बढ़ा रही हैं।
इससे पहले जैकलीन के परिवारिक सदस्यों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया था, जहां वे एक्ट्रेस की मां को अस्पताल में मिलने पहुंचे थे।
यह पहली बार नहीं है जब जैकलीन किसी मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। इससे पहले भी एक्ट्रेस की मां की तबीयत साल 2022 में बिगड़ी थी, तब भी एक्ट्रेस काफी परेशान नजर आई थीं। वहीं, अब फैंस फिर अस्पताल में भर्ती उनकी मां के लिए दुआएं कर रहे हैं और एक्ट्रेस को भी मजबूत रहने की सलाह दे रहे हैं।