दुश्मन भी गले मिल जाते हैं...शहनाज-माहिरा का हुआ पैचअप, गिले शिकवे भुला एक्ट्रेस पर प्यार लुटाती दिखीं 'पंजाब की कैटरीना'

Edited By Smita Sharma, Updated: 15 Mar, 2025 11:47 AM

bigg boss 13 fame mahira sharma shehnaaz gill patchup

अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और जया बच्चन स्टारर शोले फिल्म का गाना होली के दिन सबसे चर्चित साॅन्ग है। इस गाने की लाइन होली के दिन दिल खिल जाते हैं रंगों में रंग मिल जाते हैं गीले शिकवे भूल के दोस्तों दुश्मन भी गले मिल जाते हैं...शहनाज गिल...

मुंबई: अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और जया बच्चन स्टारर शोले फिल्म का गाना होली के दिन सबसे चर्चित साॅन्ग है। इस गाने की लाइन होली के दिन दिल खिल जाते हैं रंगों में रंग मिल जाते हैं गीले शिकवे भूल के दोस्तों दुश्मन भी गले मिल जाते हैं...शहनाज गिल और माहिर शर्मा पर एक दम फिट बैठती है।

PunjabKesari

दरअसल, बिग बाॅस 13 में इन दोनों के बीच कुछ खास दोस्ती नहीं थी। अक्सर ही दोनों को लड़ते देखा गया था। लेकिन अब लगभग 5 साल बाद दोनों का पैचअप हो गया। जी हां, होली सेलिब्रेशन से इन दोनों हसीनाओं का वीडियो सामने आया है जिसमें माहिरा-शहनाज को बातें करते देखा जा सकता है। इसके बाद शहनाज माहिरा को गले लगा लेती हैं। उनका चेहरा पकड़कर प्यार लुटाती हैं। फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

काम की बात करें तो शहनाज गिल इन दिनों अपनी एक अपकमिंग पंजाबी फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। सेट से कई बार फोटोज भी शेयर करती हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस बहुत जल्द बॉलीवुड फिल्म ‘सब फर्स्ट क्लास’ में नजर आने वाले हैं। इसमें वो वरुण शर्मा के साथ दिखेंगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!