Edited By suman prajapati, Updated: 24 Mar, 2025 02:39 PM

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले में CBI ने 22 मार्च 2025 को अपनी फाइनल रिपोर्ट दाखिल कराई, जिसमें पुष्टि गई कि सुशांत की मौत आत्महत्या का मामला था और इसमें कोई आपराधिक साजिश नहीं थी। इसके साथ ही इस केस की आरोपी रिया चक्रवर्ती को भी क्लीन चिट दे...
मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले में CBI ने 22 मार्च 2025 को अपनी फाइनल रिपोर्ट दाखिल कराई, जिसमें पुष्टि गई कि सुशांत की मौत आत्महत्या का मामला था और इसमें कोई आपराधिक साजिश नहीं थी। इसके साथ ही इस केस की आरोपी रिया चक्रवर्ती को भी क्लीन चिट दे दी गई। वहीं, अब इस मामले में कानूनी राहत मिलने के बाद रिया हाल ही में मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची, जहां से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।
सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सुशांत सिंह के मामले में क्लीन चिट मिलने के बाद रिया चक्रवर्ती काफी खुश हैं।

वह अपने पिता और भाई शोविक के साथ सिद्धिविनायक मंदिर माथा टेकने पहुंची। मंदिर के बाहर आते समय उन्होंने भाई और पापा के साथ हाथ जोड़कर मीडिया के सामने पोज दिए।

इस दौरान रिया हरे और गुलाबी रंग के फ्लोरल आउटफिट में नजर आईं, जबकि उनके भाई शोविक और पिता कुर्ता और जींस पहने दिखे।

किया गया था गिरफ्तार, झेलनी पड़ी कानूनी लड़ाई
बता दें, 14 जून, 2020 को सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती को काफी मुश्किल दौर से गुजरना पड़ा। दिवंगत एक्टर के परिवार ने उन पर धोखाधड़ी, जबरन वसूली और मानसिक प्रताड़ना जैसे कई गंभीर आरोप लगाए। इसके अलावा, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा ड्रग्स खरीदने और सेवन कराने के आरोपों में उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था और करीब एक महीने तक जेल में रहना पड़ा था।

मीडिया ट्रायल का भी किया सामना
रिया चक्रवर्ती को इस मामले में सिर्फ कानूनी लड़ाई ही नहीं, बल्कि मीडिया ट्रायल का भी सामना करना पड़ा। टेलीविज़न चैनलों पर लगातार बहसें और सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ नकारात्मक अभियानों ने उन्हें मानसिक और भावनात्मक रूप से काफी प्रभावित किया। मीडिया में उन्हें इस मामले का मुख्य विलेन बताया जाने लगा, जिससे उन्हें जनता की भारी आलोचना का सामना करना पड़ा।
बॉलीवुड से समर्थन
वहीं, अब CBI की रिपोर्ट आने के बाद बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने भी रिया के प्रति समर्थन जताया है। एक्ट्रेस दीया मिर्जा, पूजा भट्ट और अर्जित तनेजा जैसी हस्तियों ने मीडिया से सवाल किए हैं कि आखिरकार बिना सबूत के रिया के खिलाफ जो अभियान चलाया गया, उसका जिम्मेदार कौन है? हालांकि, क्लीन चिट मिलने के बाद अभी तक रिया चक्रवर्ती का कोई बयान सामने नहीं आया है।