Edited By Smita Sharma, Updated: 24 Mar, 2025 10:57 AM

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून, 2020 को उनके बांद्रा स्थित मकान में मृत पाया गया था। किसी को समझ नहीं आया कि सुशांत कैसे आत्महत्या कर सकते हैं। उनकी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती का नाम इस पूरे केस में सामने आया। सुशांत के सुसाइड का जिम्मेदार...
मुंबई: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने14 जून, 2020 को उनके बांद्रा स्थित मकान में मृत पाया गया था। किसी को समझ नहीं आया कि सुशांत कैसे आत्महत्या कर सकते हैं। उनकी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती का नाम इस पूरे केस में सामने आया। सुशांत के सुसाइड का जिम्मेदार हर कोई रिया को समझने लगा। पूरे देश ने ये मान लिया था कि सुशांत के सुसाइड की असली वजह रिया ही हैं। उन्हें डेल तक जाना पड़ा था। वहीं अब मामले में CBI ने क्लोजर रिपोर्ट दायर की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि सुशांत की मौत में किसी भी तरह की साजिश या आपराधिक षड्यंत्र के सबूत नहीं मिले हैं।
सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत को आत्महत्या करार देते हुए रिया चक्रवर्ती और उनके भाई को क्लीन चिट दी। वहीं अब इस पर एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने रिएक्ट किया है। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दीया ने सवाल किया कि क्या मीडिया रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार से माफ़ी मांगने की दया करेगी। दीया मिर्जा ने कहा कि मीडिया ने रिया को 'गहरी पीड़ा और उत्पीड़न' पहुंचाया।

उन्होंने लिखा- 'मीडिया में कौन इतनी हिम्मत जुटा पाएगा कि रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार से लिखित माफी मांग सके? आप विच हंट करने चले थे। आपने सिर्फ़ टीआरपी के लिए गहरी पीड़ा और उत्पीड़न किया। माफ़ी मांगिए। आप कम से कम इतना तो कर ही सकते हैं। @रिया चक्रवर्ती।'

बता दें कि सीबीआई ने दो अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज की हैं - सुशांत के पिता द्वारा दर्ज आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में और दूसरी उनकी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती द्वारा उनकी बहनों के खिलाफ दर्ज की गई। केके सिंह द्वारा पटना पुलिस में दायर किया गया मामला जिसमें रिया पर आत्महत्या के लिए उकसाने और एक्टर के अकाउंट से 15 करोड़ रुपये हड़पने का आरोप लगाया गया। दूसरा मामला रिया ने बांद्रा में दर्ज किया था जिसमें उन्होंने सुशांत की बहनों पर दिल्ली के एक डॉक्टर द्वारा जारी किए गए फर्जी पर्चे के आधार पर उन्हें दवाएं देने का आरोप लगाया था। रिया ने आरोप लगाया था कि इन दवाओं को गलत तरीके से निर्धारित किए जाने के पांच दिन बाद सुशांत की मौत हो गई।

एजेंसी ने आखिरकार अपनी अंतिम रिपोर्ट दाखिल करने का फैसला किया है, जिससे एक्टर की मौत के इर्द-गिर्द पांच साल से चल रही साजिश की थ्योरी खत्म हो गई है। सीबीआई को दी गई अपनी रिपोर्ट में एम्स के फोरेंसिक विशेषज्ञों ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में किए गए 'जहर और गला घोंटने' के दावों को खारिज कर दिया। बल्कि मौत की वजह सुसाइड ही बताया।