विच हंट करने चले थे... दीया मिर्जा ने सुशांत सिंह मामले में निकाला गुस्सा, बोलीं- हिम्मत है तो रिया से माफी मांगो

Edited By Smita Sharma, Updated: 24 Mar, 2025 10:57 AM

ssr case dia mirza asks for written apology for rhea chakraborty

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून, 2020 को उनके बांद्रा स्थित मकान में मृत पाया गया था। किसी को समझ नहीं आया कि सुशांत कैसे आत्महत्या कर सकते हैं। उनकी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती का नाम इस पूरे केस में सामने आया। सुशांत के सुसाइड का जिम्मेदार...

मुंबई: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत  ने14 जून, 2020 को उनके बांद्रा स्थित मकान में मृत पाया गया था। किसी को समझ नहीं आया कि सुशांत कैसे आत्महत्या कर सकते हैं। उनकी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती का नाम इस पूरे केस में सामने आया। सुशांत के सुसाइड का जिम्मेदार हर कोई रिया को समझने लगा। पूरे देश ने ये मान लिया था कि सुशांत के सुसाइड की असली वजह रिया ही हैं। उन्हें डेल तक जाना पड़ा था। वहीं अब  मामले में CBI ने क्लोजर रिपोर्ट दायर की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि सुशांत की मौत में किसी भी तरह की साजिश या आपराधिक षड्यंत्र के सबूत नहीं मिले हैं।

PunjabKesari

सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत को आत्महत्या करार देते हुए रिया चक्रवर्ती और उनके भाई को क्लीन चिट दी। वहीं अब इस पर एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने  रिएक्ट किया है। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दीया ने सवाल किया कि क्या मीडिया रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार से माफ़ी मांगने की दया करेगी।  दीया मिर्जा ने कहा कि मीडिया ने रिया को 'गहरी पीड़ा और उत्पीड़न' पहुंचाया।

PunjabKesari

 

उन्होंने लिखा- 'मीडिया में कौन इतनी हिम्मत जुटा पाएगा कि रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार से लिखित माफी मांग सके? आप विच हंट करने चले थे। आपने सिर्फ़ टीआरपी के लिए गहरी पीड़ा और उत्पीड़न किया। माफ़ी मांगिए। आप कम से कम इतना तो कर ही सकते हैं। @रिया चक्रवर्ती।'

 

PunjabKesari
बता दें कि सीबीआई ने दो अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज की हैं - सुशांत के पिता द्वारा दर्ज आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में और दूसरी उनकी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती द्वारा उनकी बहनों के खिलाफ दर्ज की गई। केके सिंह द्वारा पटना पुलिस में दायर किया गया मामला जिसमें रिया पर आत्महत्या के लिए उकसाने और एक्टर के अकाउंट से 15 करोड़ रुपये हड़पने का आरोप लगाया गया। दूसरा मामला रिया ने बांद्रा में दर्ज किया था जिसमें उन्होंने सुशांत की बहनों पर दिल्ली के एक डॉक्टर द्वारा जारी किए गए फर्जी पर्चे के आधार पर उन्हें दवाएं देने का आरोप लगाया था।  रिया ने आरोप लगाया था कि इन दवाओं को गलत तरीके से निर्धारित किए जाने के पांच दिन बाद सुशांत की मौत हो गई।

PunjabKesari

 एजेंसी ने आखिरकार अपनी अंतिम रिपोर्ट दाखिल करने का फैसला किया है, जिससे एक्टर की मौत के इर्द-गिर्द पांच साल से चल रही साजिश की थ्योरी खत्म हो गई है। सीबीआई को दी गई अपनी रिपोर्ट में एम्स के फोरेंसिक विशेषज्ञों ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में किए गए 'जहर और  गला घोंटने' के दावों को खारिज कर दिया। बल्कि मौत की वजह सुसाइड ही बताया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!