Edited By suman prajapati, Updated: 23 Mar, 2025 10:32 AM

14 जून 2020, बॉलीवुड और पूरे देश के लिए एक स्तब्ध कर देने वाला दिन था, जब सुशांत सिंह राजपूत अपने मुंबई के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में मृत पाए गए। शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या करार दिया गया, लेकिन उनके परिवार और फैंस ने इसमें साजिश और हत्या की...
मुंबई. 14 जून 2020, बॉलीवुड और पूरे देश के लिए एक स्तब्ध कर देने वाला दिन था, जब सुशांत सिंह राजपूत अपने मुंबई के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में मृत पाए गए। शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या करार दिया गया, लेकिन उनके परिवार और फैंस ने इसमें साजिश और हत्या की आशंका जताई थी। परिवार और फैंस की मांग पर, अगस्त 2020 में इस केस को CBI को सौंपा गया, जिसकी जांच काफी गहराई से चली। वहीं, अब हाल ही में CBI ने इस केस में अपनी क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है। जिसमें स्पष्ट किया गया कि सुशांत की आत्महत्या के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया गया है।
CBI की जांच और क्लोजर रिपोर्ट के अनुसार – करीब चार साल की विस्तृत जांच के बाद कोई ऐसा ठोस प्रमाण नहीं मिला जिससे यह साबित हो कि सुशांत को आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया था। किसी व्यक्ति द्वारा आत्महत्या के लिए उकसाने के प्रमाण नहीं मिले हैं। रिपोर्ट और सूत्रों के मुताबिक, रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को इस मामले में क्लीन चिट मिल गई है।

परिवार कोर्ट में कर सकता है विरोध
CBI की इस रिपोर्ट के खिलाफ, सुशांत सिंह राजपूत का परिवार मुंबई कोर्ट में प्रोटेस्ट पिटीशन दायर कर सकता है। हालांकि, जांच एजेंसी का मानना है कि इस मामले में अब आगे जांच की कोई जरूरत नहीं है।

वहीं, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके पिता के. के. सिंह ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिसमें उन्होंने धोखाधड़ी, उकसाने और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था।