Edited By suman prajapati, Updated: 04 Apr, 2025 01:59 PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी धार्मिकता और आध्यात्मिक यात्रा को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस को अक्सर धार्मिक स्थलों का दौरा करते देखा जाता है, जहां से उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल होती हैं। अब हाल ही में सारा अली खान...
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी धार्मिकता और आध्यात्मिक यात्रा को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस को अक्सर धार्मिक स्थलों का दौरा करते देखा जाता है, जहां से उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल होती हैं। अब हाल ही में सारा अली खान कर्नाटक के उंकल में स्थित प्रसिद्ध चंद्रमौलेश्वर मंदिर पहुंची, जहां उन्होंने भगवान शिव का आशीर्वाद लेने के लिए हाजिरी लगाई। मंदिर से एक्ट्रेस की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है।
3 अप्रैल को सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मंदिर से एक कोलाज फोटो शेयर किया। इस तस्वीर में वह सिंपल लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं और मंदिर की सीढ़ियों पर बैठी पोज दे रही हैं। सारा ने इस दौरान पिंक और व्हाइट कलर की एथनिक ड्रेस पहनी है और माथे पर तिलक लगाया है।

तस्वीर में वह मंदिर के परिसर में बैठी भगवान शिव से आशीर्वाद ले रही है। उनके चेहरे पर शांति और आस्था साफ झलक रही है।

सारा का अगला प्रोजेक्ट
वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान इन दिनों अनुराग बसु की एंथोलॉजी 'मेट्रो... इन दिनों' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा, फिल्म में अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फज़ल और फातिमा सना शेख भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। हालांकि, अभी उनकी इस फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है।