रामनवमी पर घर बैठे होंगे रामलल्ला के दर्शन: राम कथा सुनाएंगे अमिताभ बच्चन, राम जन्मभूमि से आरती और अनुष्ठान होगा प्रसारित

Edited By Smita Sharma, Updated: 02 Apr, 2025 02:07 PM

amitabh bachchan narrating ram katha on ram navami live on ott from ayodhya

रामनवमी पर  घर बैठे ही अयोध्‍या में विराजमान रामलला के दर्शन हो जाएं तो कैसा रहेगा! करोड़ों भारतीयों की यह मुरापूरी होने वाली है। जी हां, OTT पर 6 अप्रैल 2025 को सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक अयोध्‍या राम मंदिर से रामनवमी के उत्‍सव का LIVE टेलीकास्‍ट...

मुंबई: रामनवमी पर  घर बैठे ही अयोध्‍या में विराजमान रामलला के दर्शन हो जाएं तो कैसा रहेगा! करोड़ों भारतीयों की यह मुरापूरी होने वाली है। जी हां, OTT पर 6 अप्रैल 2025 को सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक अयोध्‍या राम मंदिर से रामनवमी के उत्‍सव का LIVE टेलीकास्‍ट होने वाला है। यानी आप घर बैठे, परिवार के साथ बिना अयोध्‍या गए रामलला के दर्शन कर सकते हैं।

 

PunjabKesari

ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर होगी लाइवस्ट्रीम

देश के दिग्‍गज ओटीटी प्‍लेटफॉर्म 'जियो हॉटस्टार' इस LIVE स्ट्रीमिंग के अनुभव को खास बनाने की तैयारी में है। इससे पहले महाशिवरात्रि के मौके पर भी 12 ज्‍योतिर्लिंगों से आरती को लाइव स्‍ट्रीम किया गया था। जबकि अहमदाबाद में कोल्डप्ले के 'म्यूज‍िक ऑफ द स्फीयर्स' की भी लाइवस्ट्रीम हुई थी।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by JioHotstar (@jiohotstar)

राम कथा सुनाएंगे बिग बी

खास बात यह कि इस समारोह में LIVE स्‍ट्रीमिंग के साथ महानायक अमिताभ बच्चन राम कथा की प्रेरक कहानियां भी सुनाएंगे। इसके अलावा अमिताभ बच्चन बच्चों के साथ एक इंटरैक्टिव सेशन भी करेंगे। जिसमें रामायण के कांडों की चुनिंदा कहानियों और दोहों को भी दिखाया जाएगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!