शूटिंग लिए पहुंचे ऋषिकेश वरुण धवन-पूजा हेगड़े ने गंगा आरती में लिया भाग, रुद्राक्ष के पौधे का किया रोपण

Edited By suman prajapati, Updated: 23 Mar, 2025 12:01 PM

varun dhawan pooja hegde reached rishikesh and participated in ganga aarti

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और एक्ट्रेस पूजा हेगड़े इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘है जवानी तो इश्क होना है’ की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग के लिए दोनों स्टार्स उत्तराखंड के ऋषिकेश पहुंचे। इसी बीच उन्होंने अपने बिजी शेड्यूल से थोड़ा समय निकालकर ऋषिकेश...

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और एक्ट्रेस पूजा हेगड़े इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘है जवानी तो इश्क होना है’ की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग के लिए दोनों स्टार्स उत्तराखंड के ऋषिकेश पहुंचे। इसी बीच उन्होंने अपने बिजी शेड्यूल से थोड़ा समय निकालकर ऋषिकेश में गंगा आरती में भाग लिया और आध्यात्म का अनुभव किया।

PunjabKesari

इस दौरान वरुण धवन और पूजा हेगडे़ ने परमार्थ निकेतन में पहुंचकर पूजा-अर्चना की। गंगा आरती में भाग लेने के बाद उन्होंनेस्वामी चिदानंद सरस्वती के मार्गदर्शन में आध्यात्मिक अनुभव लिया और नेतृत्व में किए जा रहे पर्यावरण, सामाजिक कार्यों की भी सराहना की। इसके साथ ही वरुण-पूजा ने रुद्राक्ष के पौधे का रोपण भी किया।

 PunjabKesari
इस दौरान वरुण धवन ने कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात थी कि वे यहां पर बैठे हैं। प्रकृति के संरक्षण पर बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘प्रकृति है तो प्रगति है’ और इस बात पर जोर दिया कि अब हमें पेड़-पौधे और वन्यजीवों को बचाने के लिए अधिक प्रयास करने की आवश्यकता है।
वहीं, पूजा हेगड़े ने भी इस अनुभव को अद्भुत बताया और गंगा आरती की ऊर्जा को महसूस किया। उन्होंने स्वामी चिदानंद के पौधारोपण संकल्प को प्रेरणादायक बताया और इस कार्य को समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण बताया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!