कुक्के श्री सुब्रह्मण्य मंदिर में कैटरीना ने की 'सर्प संस्कार पूजा, पुर्वजों द्वारा नाग देवता को मारने के प्रायश्चित के लिए होती है पूजा

Edited By Smita Sharma, Updated: 13 Mar, 2025 01:50 PM

katrina kaif performing the sarpa samskara puja

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने हाल ही में कर्नाटक के साउथ कन्नड़ जिले में कुक्के श्री सुब्रह्मण्य मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस मंदिर में कैटरीना 'सर्प संस्कार' की पूजा-अर्चना में शामिल हुईं, जो मंगलवार शुरू होकर बुधवार दोपहर खत्म हुई है।

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने हाल ही में कर्नाटक के साउथ कन्नड़ जिले में कुक्के श्री सुब्रह्मण्य मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस मंदिर में कैटरीना  'सर्प संस्कार' की पूजा-अर्चना में शामिल हुईं, जो मंगलवार शुरू होकर बुधवार दोपहर खत्म हुई है।

PunjabKesari

मंदिर प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक कैटरीना अपने कुछ दोस्तों के साथ मंदिर पहुंचीं।यह पूजा दो चरणों में लगभग चार से पांच घंटे और दो दिनों तक चली। कैटरीना मंगलवार और बुधवार को चार से पांच घंटे तक इस विशेष पूजा में शामिल रहीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक कैटरीना मंदिर के वीआईपी गेस्ट हाउस में ठहरी हैं और बुधवार दोपहर दो बजे तक ये सम्पन्न हुआ।

PunjabKesari

दोपहर की पूजा और अन्नदानम में भाग लेने के बाद, वह होटल में चली गईं। इस दौरान कैफ ने मीडिया से बातचीत से परहेज किया और मंदिर परिसर से बाहर निकलते समय अपने चेहरे को दुपट्टे से ढक लिया।  

PunjabKesari

क्या होती है ‘सर्प संस्कार पूजा’?

कई लोगों के मन में सवाल होगा कि आखिर ‘सर्प संस्कार पूजा क्या होती है तो नाम से ही साफ है कि ये पूजा सर्प (नाग देवता) से संबंधित है। सर्प संस्कार पूजा हिन्दू धर्म का एक अनुष्ठान है। इस पूजा को ऐसे लोग करते हैं जो 'काल सर्प दोष' से पीड़ित होते हैं। वहीं किसी के पूर्वजों की ओर से जाने अनजाने सर्प को किसी तरह का कोई नुकसान पहुंचाया जाता है तो उसके दुष्प्रभाव को रोकने में भी ये पूजा कारगर है। 'सर्प संस्कार पूजा' कुक्के श्री सुब्रह्मण्य मंदिर के अलावा आंध्र प्रदेश के श्री कालहस्ती मंदिर में भी होती है।

PunjabKesari

बता दें कि कटरीना कैफ ने लंबे समय से फिल्मों से ब्रेक लिया हुआ है। पिछले काफी समय से कैटरीना पूजा-पाठ जैसे कार्यक्रम में हिस्सा ले रही हैं। पहले शिर्डी में साईं बाना के दर्शन फिर महाकुंभ और अब उन्होंने कनार्टक के श्री कुक्के सुब्रह्मण्य मंदिर का दौरा किया ।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!