Edited By suman prajapati, Updated: 12 Mar, 2025 02:48 PM

एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इन दिनों काफी अध्यात्मिक होती दिख रही हैं। पिछले महीने एक्ट्रेस ने महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई थी और कई गुरुओं का आशीर्वाद लिया था। वहीं, अब इसके बाद हाल ही में कैटरीना कर्नाटक के प्रसिद्ध कुक्के श्री सुब्रह्माण्य मंदिर...
मुंबई. एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इन दिनों काफी अध्यात्मिक होती दिख रही हैं। पिछले महीने एक्ट्रेस ने महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई थी और कई गुरुओं का आशीर्वाद लिया था। वहीं, अब इसके बाद हाल ही में कैटरीना कर्नाटक के प्रसिद्ध कुक्के श्री सुब्रह्माण्य मंदिर पहुंची, जहां वह पूजा करती हुई नजर आ रही हैं। मंदिर से एक्ट्रेस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
सामने आए इस वीडियो में कैटरीना हरे रंग के सलवार-कुर्ते में नजर आ रही हैं और सिर पर उन्होंने दुपट्टा लिया हुआ है। मंदिर में वह पूरी भक्ति भाव में पूजा करती दिख रही हैं। वहीं, इस दौरान कुर्ते में कैटरीना का पेट थोड़ा फूला हुआ दिखाई दे रहा है, जिससे उनके प्रेग्नेंट होने की अफवाहें फैलने लग गईं। इस वीडियो को देख कर फैंस कयास लगा रहे हैं कि क्या कैटरीना कैफ जल्द ही मां बनने वाली हैं, क्योंकि वह इन दिनों सलवार-कुर्ते में अधिक नजर आ रही हैं।
कैटरीना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है और फैंस इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी देते नजर आ रहे हैं।

बता दें, कैटरीना कैफ ने साल 2021 में विक्की कौशल संग राजस्थान में धूमधाम से शादी रचाई थी। वहीं, अब शादी के करीब 4 साल बाद उनके मां बनने की खबरें सामने आ रही हैं।