Edited By Smita Sharma, Updated: 24 Mar, 2025 08:59 PM

'भाभी जी घर पर हैं' में विभूति नारायण का किरदार निभा रहे एक्टर आसिफ शेफ को लेकर परेशान करने वाली खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि उनको देहरादून में शो की शूटिंग के दौरान अचानक बेहोश हो जाने के बाद हाॅस्पिटल ले जाया गया था लेकिन अब एक्टर को आगे...
मुंबई: 'भाभी जी घर पर हैं' में विभूति नारायण का किरदार निभा रहे एक्टर आसिफ शेफ को लेकर परेशान करने वाली खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि उनको देहरादून में शो की शूटिंग के दौरान अचानक बेहोश हो जाने के बाद हाॅस्पिटल ले जाया गया था लेकिन अब एक्टर को आगे की मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए मुबई ले जाया गया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक आसिफ शेख शो में एक सीन की शूटिंग कर रहे थे जिसमें बहुत ज्यादा लड़ाई-झगड़े वाले सीन थे। ऐसे ही एक सीन की शूटिंग के दौरान वह अचानक बीमार पड़ गए और सेट पर ही गिर पड़े। सेट पर मौजूद डॉक्टर्स ने उन्हें फौरन अस्पताल पहुंचाया और बाद में उन्हें आगे के इलाज के लिए मुंबई भेज दिया। शो के मेकर्स और एक्टर के परिवारवालों की तरफ से कोई हेल्थ अपडेट नहीं दिया गया है। हालांकि फैंस परेशान हैं और उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

आसिफ शेख 'भाभी जी घर पर हैं' शो से 2015 से जुड़े हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक शो पर मूवी बन रही है और उसकी ही शूटिंग के लिए एक्टर देहरादून में थे। आसिफ शेख के अलावा शो में रोहिताश्व गौर, शुभांगी अत्रे, विदिशा श्रीवास्तव जैसे किरदार शामिल हैं। अंगूरी भाभी और अनीता भाभी तो कई बार बदले लेकिन रोहिताश्व और आसिफ शेख को कोई रिप्लेस नहीं कर सका।