'टॉयलेट एक प्रेम कथा' को जया ने बताया फ्लॉप तो प्रोड्यूसर ने किया पलटवार, बॉक्स ऑफिस के आंकड़े देखने की दे डाली नसीहत

Edited By suman prajapati, Updated: 23 Mar, 2025 12:43 PM

toilet ek prem katha  producer hit back to jaya for called film flop

दिग्गज एक्ट्रेस और सांसद जया बच्चन अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक इवेंट में अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' के बारे में विवादित टिप्पणी की थी और इसके टाइटल पर नाक सिकोड़ते हुए इसे 'फ्लॉप फिल्म'...

मुंबई. दिग्गज एक्ट्रेस और सांसद जया बच्चन अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक इवेंट में अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' के बारे में विवादित टिप्पणी की थी और इसके टाइटल पर नाक सिकोड़ते हुए इसे 'फ्लॉप फिल्म' बताया था। अब हाल ही में जया पर पलटवार करते हुए फिल्म की प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा ने उन्हें जवाब दिया है और कहा कि एक फैन के तौर पर एक्ट्रेस से ऐसी बातें सुनना दुखद है।
  PunjabKesari


'टॉयलेट एक प्रेम कथा' की प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा ने हाल ही में एक बातचीत में जया बच्चन से फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखने की गुजारिश की है। उन्होंने कहा, 'सबसे पहले मैं ये बता दूं कि मैं जयाजी की बहुत बड़ी फैन हूं। मेरे लिए वह अल्टीमेट हैं। मैं गुड्डी, उपहार, अभिमान और मिली को कभी भी, कहीं भी देख सकती हूं और जीवन को लेकर खुश महसूस कर सकती हूं। इसलिए ये सुनना बहुत दुखद है कि उन्होंने कहा कि हमारी फिल्म फ्लॉप थी। मैडम को बॉक्स ऑफिस के आंकड़े देखने चाहिए। हमारी फिल्म ने बहुत अच्छा मुनाफा कमाया। यह 2017 की 5 सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी।'

 

प्रोड्यूसर ने आगे कहा कि वह जया बच्चन को ये फिल्म दिखाना पसंद करेंगी और टाइटल के पीछे की सोच को समझाया कि 'पहले हम टाइटल को लेकर श्योर नहीं थे। टाइटल में टॉयलेट शब्द रखना जोखिम भरा लग रहा था। खासकर प्रेम कथा से पहले। लेकिन आखिरकार, हम इस टाइटल पर राजी हुए। एक प्रोड्यूसर के रूप में मैंने जोखिम उठाए हैं। अगर सिनेमा में जया मैम ने हमेशा अपने रोल चुनने में जोखिम उठाया है। उन्होंने फिल्म दूसरी सीता की थी, जिसमें उन्होंने एक ऐसी महिला का किरदार निभाया जो अपने अब्यूसिव पति की हत्या कर देती है। टॉयलेट एक प्रेम कथा एक ऐसी फिल्म है जिस पर मुझे बहुत गर्व है। अगर जया मैम अनुमति दें तो मैं इसे उन्हें दिखाना पसंद करूंगी।'

 

क्या बोलीं थीं जया बच्चन?
फिल्म के टाइटल की आलोचना करते हुए जया बच्चन ने कहा था, 'फिल्म का नाम देखिए। मैं ऐसी फिल्में कभी नहीं देखूंगी। टॉयलेट: एक प्रेम कथा - ये कोई नाम है? क्या ये कोई टाइटल है? प्लीज मुझे बताएं कि आप में से कितने लोग ऐसे टाइटल वाली फिल्म देखेंगे?' जब उन्होंने दर्शकों से पूछा कि क्या वे फिल्म देखेंगे, तो केवल कुछ ने ही हाथ उठाए। उन्होंने तुरंत जवाब दिया, 'फिल्म फ्लॉप है।'

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!