‘रणबीर कपूर की आलोचना करने की किसी में औकात नहीं…विवेक अग्निहोत्री की मुंहफट बात, खुलेआम दे डाली ये चुनौती

Edited By suman prajapati, Updated: 13 May, 2025 04:03 PM

no one has the dare to criticise ranbir kapoor vivek agnihotri

फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री बेबाकी से अपनी आवाज रखने वाले बॉलीवुड सेलिब्रेटीज में से एक हैं। वह किसी भी टॉपिक पर खुलकर अपनी बात रखते हैं। अब हाल ही में डायरेक्टर ने बॉलीवुड में सितारों की मनमानी फीस वसूली पर बात की और कहा कि उनमें से हर कोई...

मुंबई. फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री बेबाकी से अपनी आवाज रखने वाले बॉलीवुड सेलिब्रेटीज में से एक हैं। वह किसी भी टॉपिक पर खुलकर अपनी बात रखते हैं। अब हाल ही में डायरेक्टर ने बॉलीवुड में सितारों की मनमानी फीस वसूली पर बात की और कहा कि उनमें से हर कोई सितारों की पीठ पीछे बुराई करता है।

 


 
विवेक अग्निहोत्री ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा-  इंडस्ट्री में रणबीर की आलोचना करने का साहस किसी में नहीं है। औकात ही नहीं है इनकी, हिम्मत है करने की, कर के दिखाएं। वो रणबीर की आलोचना करने वाले कौन होते हैं? उन्हें कोशिश करने दीजिए।’ यह जवाब विवेक ने ‘एनिमल’ फिल्म के लिए संदीप रेड्डी वंगा की आलोचना होने के सवाल पर दिया। जबकि रणबीर को इसके लिए कुछ नहीं कहा गया।
 
उन्होंने आगे कहा- ‘मैं आपको चुनौती देता हूं कि बॉलीवुड में एक भी ऐसा निर्देशक या निर्माता बताएं जो इन सितारों की बुराई ना करता हो। क्या उनमें सार्वजनिक रूप से कुछ कहने की हिम्मत है? उनमें नहीं है। इसलिए वह पीड़ित होने के हकदार हैं। फिर दें 150 करोड़ रुपये घटिया काम के, सड़ी हुई एक्टिंग के। उन्होंने अपनी किस्मत सितारों से जोड़ दी है और यही कारण है कि मैंने बॉलीवुड छोड़ दिया।’ 

विवेक अग्निहोत्री ने आखिर में कहा कि उनकी समस्या असली सितारों से नहीं है, बल्कि ऐसे लोगों से है जो कुछ भी हासिल न करने के बावजूद स्टार की तरह दिखते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!