भारत-पाकिस्तान जंग के बीच फिल्म 'ऑपरेशन सिंदूर' का पोस्टर जारी,भड़के लोग तो प्रोड्यूसर ने मांगी माफी

Edited By Smita Sharma, Updated: 10 May, 2025 11:34 AM

producers announce film on operation sindoor issue apology after backlash

22 अप्रैल को हुए पहलगाम में आतंकी हमले का आखिरकार भारत सरकार ने बदला ले लिया। भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाकर आतंकवादियों के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया। इसके बाद देश का माहौल बदल गया। इस हमले के बाद से ही पाकिस्तान लगातार जम्मू, सांबा,...

मुंबई: 22 अप्रैल को हुए पहलगाम में आतंकी हमले का आखिरकार भारत सरकार ने बदला ले लिया। भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाकर आतंकवादियों के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया। इसके बाद देश का माहौल बदल गया। इस हमले के बाद से ही पाकिस्तान लगातार जम्मू, सांबा, पठानकोट,जैसलमेर,अमृतसर, जालंधर में ड्रोन हमले कर रहा है। हालांकि भारतीय सेना ने इन ड्रोन को हवा में ही मार गिराया। इन सबके बीच बॉलीवुड में  ऑपरेशन सिंदूर पर फिल्म बनाने की होड़ मच गई है।

PunjabKesari

 

शुक्रवार को इस नाम से एक फिल्म का ऐलान भी कर दिया गया है। इतना ही नहीं 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम की इस फिल्म का पहला पोस्टर भी जारी कर दिया गया था। पोस्टर और नई फिल्म आने से खुश होने वाले दर्शक इसे देखकर भड़क गए हैं और मेकर्स पर गुस्सा निकालने लगे। इसे शर्मनाक बताने लगे। अब खुद प्रोड्यूसर ने इस पूरे मामले पर माफी मांगी है और एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर भी किया है।

PunjabKesari

सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा देखने के बाद फिल्म के प्रोड्यूसर निक्की भगनानी ने सफाई दी। उन्होंने लिखा- 'हमने जो भारतीय सेना के साहसिक उठाए गए कदम के लिए 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बेस्ड फिल्म की घोषणा की थी उसके लिए माफी।य़ हमारा मकसद किसी के सेंटीमेंट्स को हर्ट करने का नहीं था। फिल्ममेकर होने के नाते मैं हमारे सैनिकों और नेतृत्वकर्ताओं के साहस, बलिदान और ताकत से प्रभावित हुआ इसलिए इस शक्तिशाली कहानी को पर्दे पर लाने का फैसला किया।'

निक्की भगनानी ने आगे लिखा-'यह प्रोजेक्ट फेमस होने या पैसे के लिए नहीं बल्कि प्रति सम्मान और प्रेम के कारण तैयार किया जाना है। मैं समझता हूं कि समय और संवेदनशीलता के कारण कुछ लोगों को असुविधा या पीड़ा हो सकती है। इसके लिए मुझे गहरा खेद है। यह कोई फिल्म नहीं है। यह विश्व स्तर पर राष्ट्र की भावना और देश की सामाजिक छवि है।' इसके साथ उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी धन्यवाद दिया जिन्होंने रात-दिन काम करके लोगों को बताया कि ‘देश सबसे पहले।'

बता दें 'ऑपरेशन सिंदूर' के नाम पर बन रही फिल्म को विक्की भगनानी प्रोड्यूस कर रहे हैं, जो जैकी भगनानी के कजिन भाई हैं। इसे निक्की-विक्की भगनानी फिल्म्स और कंटेंट इंजीनियर मिलकर बना रहे हैं। दोनों ही कंपनियों ने एक AI पोस्टर के जरिए ऑपरेशन सिंदूर पर फिल्म का ऐलान किया। पोस्टर में देखा जा सकता है कि एक महिला अधिकारी हाथ में बंदूक लिए एक्शन मोड में नजर आ रही है और एक हाथ से मांग में सिंदूर लगा रही है। पोस्टर पर लिखा-'भारत माता की जय ऑपरेशन सिंदूर।’'

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!