Edited By Mehak, Updated: 10 May, 2025 04:32 PM

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए उन्हें तबाह कर दिया। ये कार्रवाई 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई। इसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है।...
बाॅलीवुड तड़का : भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए उन्हें तबाह कर दिया। ये कार्रवाई 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई। इसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है। पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और रॉकेट हमलों की कोशिशों को भी भारतीय सेना ने पूरी तरह नाकाम कर दिया है।
इसी बीच बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का सोशल मीडिया व्यवहार लोगों का ध्यान खींच रहा है। दरअसल, 22 अप्रैल को आखिरी बार उन्होंने कोई लिखा हुआ ट्वीट किया था। लेकिन उसके बाद से उन्होंने अब तक लगातार 19 ट्वीट्स कर डाले हैं, जिनमें कोई संदेश नहीं होता – सिर्फ नंबर लिखा होता है, जैसे 'T 5356', 'T 5357' और अब तक ये सिलसिला 'T 5374' तक पहुंच चुका है।
फैंस कर रहे सवाल, क्या कुछ कहना चाह रहे हैं बिग बी?
इन नंबर वाले ट्वीट्स पर लाखों व्यूज़ और हजारों कमेंट्स आ रहे हैं। कुछ लोग पूछ रहे हैं कि बिग बी ऐसा क्यों कर रहे हैं, जबकि कुछ लोग मजाकिया अंदाज़ में उन्हें सलाह भी दे रहे हैं। एक यूजर ने पूछा, 'सर, क्या आपका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है?', दूसरे ने लिखा- 'अभिषेक से हाथ जोड़कर अनुरोध है कि पापा का फोन ले लें और उन्हें थोड़ा आराम दे दें।', एक और ने लिखा- देश में युद्घ चल रहा है और ये सर अपनी मस्ती में हैं।'
कुछ लोग देश पर बोलने की कर रहे हैं अपील
कई लोग ऐसे भी हैं जो चाहते हैं कि अमिताभ बच्चन मौजूदा हालात पर अपनी बात रखें। एक फैन ने लिखा- 'देश आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में है। हमारी सेना बहादुरी से जवाब दे रही है। आपकी आवाज़ दुनियाभर में सुनी जाती है। इस वक्त आपकी चुप्पी पाकिस्तान को फायदा पहुंचा सकती है। आप कुछ कहिए।'
काम में भी व्यस्त हैं अमिताभ बच्चन
82 साल की उम्र में भी अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के सबसे एक्टिव सितारों में से एक हैं। हाल ही में वो प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म कल्कि 2898 AD में नज़र आए थे। इसके अलावा वो रजनीकांत के साथ वेट्टैयन में भी दिखे। जल्द ही वो फिर से टीवी के सबसे लोकप्रिय शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के नए सीजन को होस्ट करने वाले हैं, जिसकी घोषणा उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए की थी।