भारत-पाक युद्ध के बीच कमल हासन ने टाला Thug Life का ऑडियो लॉन्च, कहा ‘ये जश्न मनाने का नहीं, एकजुटता का समय'

Edited By suman prajapati, Updated: 09 May, 2025 04:26 PM

kamal haasan postponed the audio launch of thug life amid indo pak war

भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है, जिसका असर कई चीजों पर देखने को मिल रहा है। इन सबके बीच हाल ही में साउथ एक्टर कमल हासन ने अपनी अगली फिल्म ‘ठग लाइफ’ को लेकर बड़ा ऐलान किया है। 16 मई को ‘ठग लाइफ’ का ऑडियो लॉन्च इवेंट होने वाला था,...

मुंबई. भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है, जिसका असर कई चीजों पर देखने को मिल रहा है। इन सबके बीच हाल ही में साउथ एक्टर कमल हासन ने अपनी अगली फिल्म ‘ठग लाइफ’ को लेकर बड़ा ऐलान किया है। 16 मई को ‘ठग लाइफ’ का ऑडियो लॉन्च इवेंट होने वाला था, मगर भारत और पाक के बीच बढ़ते तनाव को देखते एक्टर ने इसे टाल दिया है।

 

कमल हासन मीडिया में बयान में जारी कर कहा- कला इंतजार कर सकती है। भारत पहले है। उन्होंने कहा, हमारी राष्ट्र सीमा पर विकास और वर्तमान में बढ़ती सतर्कता की स्थिति को ध्यान में रखते हुए, हमने 16 मई को निर्धारित 'ठग लाइफ' के ऑडियो लॉन्च को टालने का निर्णय लिया है। हमारे सैनिक मातृभूमि की रक्षा में अडिग साहस के साथ मोर्चे पर डटे हुए हैं। मैं मानता हूं कि ये जश्न का नही, एकजुटता का समय है। एक नई तारीख की घोषणा बाद में, एक अधिक उपयुक्त समय पर की जाएगी।


कमल हासन ने कहा- इस समय, हमारे विचार उन बहादुर पुरुषों और महिलाओं के साथ हैं जो हमारी सशस्त्र सेनाओं में सतर्कता से खड़े हैं और हमारे राष्ट्र की सुरक्षा कर रहे हैं। एक नागरिक के रूप में, हमारा कर्तव्य है कि हम संयम और एकजुटता के साथ प्रतिक्रिया करें। जश्न के स्थान पर चिंतन को महत्व देना चाहिए।

गौरतलब है कि फिल्म ठग लाइफ को राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल, मद्रास टॉकीज और रेड जायंट मूवीज ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म ठग लाइफ, तीन दिग्गज मणि रत्नम, कमल हासन और ए.आर. रहमान के साथ पहली बार एक साथ आने के कारण इतिहास बनाने के लिए तैयार है। फिल्म ठग लाइफ में मलयालम, हिंदी और तेलुगु सिनेमा के कलाकार नज़र आएंगे। कमल हासन, मणि रत्नम, आर. महेंद्रन और शिव अनंत निर्मित फिल्म ठग लाइफ में कमल हासन, सिलंबरासन टीआर, त्रिशा, नासिर, अभिरामी, जोजू जॉर्ज, अशोक सेलवन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, महेश मांजरेकर अली फजल, वैयापुरी और अन्य स्टार्स की अहम भूमिकाएं हैं। यह फिल्म 05 जून को दुनियाभर में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!