Edited By Mehak, Updated: 10 May, 2025 01:39 PM

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के माहौल में फिल्म डायरेक्टर एस.एस. राजामौली ने भारतीय सेना की सराहना करते हुए देशवासियों से ज़िम्मेदारी दिखाने की अपील की है। 'बाहुबली' और 'आरआरआर' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बना चुके राजामौली ने सोशल मीडिया के जरिए...
बाॅलीवुड तड़का : भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के माहौल में फिल्म डायरेक्टर एस.एस. राजामौली ने भारतीय सेना की सराहना करते हुए देशवासियों से ज़िम्मेदारी दिखाने की अपील की है। 'बाहुबली' और 'आरआरआर' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बना चुके राजामौली ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात रखी और लोगों को सेना से जुड़ी किसी भी गतिविधि की वीडियो या तस्वीरें शेयर करने से मना किया।
सेना की बहादुरी को किया सलाम
गुरुवार रात से शुक्रवार सुबह तक पाकिस्तान की ओर से हुए हमलों और भारत की सख्त जवाबी कार्रवाई के बाद राजामौली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा- 'हमारे बहादुर सैनिकों को सलाम, जो आतंकवाद के खिलाफ देश की रक्षा कर रहे हैं। उनकी बहादुरी हम सभी को प्रेरित करती है कि हम एकजुट रहकर देश में शांति और सौहार्द बनाए रखें। जय हिंद।'
वीडियो न बनाएं, अफवाहें न फैलाएं
राजामौली ने रक्षा मंत्रालय की सलाह दोहराते हुए कहा कि यदि कोई सेना की गतिविधि का गवाह बनता है, तो उसकी तस्वीरें या वीडियो न लें और न ही सोशल मीडिया पर पोस्ट करें। 'ऐसा करने से आप अनजाने में दुश्मनों की मदद कर सकते हैं। बिना पुष्टि के किसी भी जानकारी को शेयर न करें। इससे सिर्फ अफवाहें फैलती हैं, और यही दुश्मन चाहता है। शांत रहें, सतर्क रहें और देश के लिए सकारात्मक सोचें। जीत हमारी होगी।”
क्या कहा है रक्षा मंत्रालय ने
रक्षा मंत्रालय ने भी हाल ही में एक्स (Twitter) पर एक सार्वजनिक अपील जारी की है। उसमें कहा गया है कि- 'टीवी चैनल, डिजिटल मीडिया और आम जनता सेना की गतिविधियों या ऑपरेशन्स की लाइव या तत्काल रिपोर्टिंग से बचें। ऐसी जानकारी सार्वजनिक करने से ऑपरेशन पर असर पड़ सकता है और सैनिकों की जान खतरे में पड़ सकती है। कारगिल युद्ध, 26/11 आतंकी हमला और कंधार अपहरण जैसी घटनाओं में समय से पहले मीडिया कवरेज के कारण नुकसान हुआ था। मंत्रालय ने यह भी साफ किया है कि ऐसे संवेदनशील समय में केवल अधिकृत अधिकारी ही सही जानकारी दे सकते हैं। सभी से अपील की गई है कि वे संयम और ज़िम्मेदारी के साथ व्यवहार करें ताकि देश की सुरक्षा बनी रहे और गलत सूचना फैलने से रोका जा सके।