Edited By suman prajapati, Updated: 27 Mar, 2025 04:58 PM

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर खूब चर्चा में हैं। उनकी आने वाली फिल्म फैंस में जबरदस्त उत्साह है। वहीं, भाईजान जोरों शोरों से अपनी इस फिल्म का प्रमोशन करने में जुटे हुए हैं। प्रमोशन के इसी बीच हाल ही में...
मुंबई. बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर खूब चर्चा में हैं। उनकी आने वाली फिल्म फैंस में जबरदस्त उत्साह है। वहीं, भाईजान जोरों शोरों से अपनी इस फिल्म का प्रमोशन करने में जुटे हुए हैं। प्रमोशन के इसी बीच हाल ही में सलमान को एक बेहद खास घड़ी पहने देखा गया, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।
क्या खास है इस घड़ी में?
सलमान खान की यह घड़ी इसलिए खास है, क्योंकि इसे ‘राम मंदिर’ घड़ी कहा जा रहा है। इसमें भगवान श्रीराम से जुड़ी विशेषता देखने को मिल रही है। इसमें भगवान श्रीराम की फोटो और अयोध्या का राम मंदिर बना हुआ है, जो इसे खास बनाती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घड़ी काफी महंगी है। इसकी कीमत करीब 34 लाख रुपये की बताई जा रही है। हालांकि, इस कीमत को लेकर किसी आधिकारिक स्रोत से पुष्टि नहीं हुई है।
सुपरस्टार के हाथ में यह घड़ी देख सोशल मीडिया पर अलग ही चर्चा शुरू हो गई है। फैंस भी सलमान की इस घड़ी पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं और काफी हैरान हो रहे हैं।
वहीं, फिल्म ‘सिकंदर’ की बात करें तो यह फिल्म 30 मार्च को रिलीज होने जा रही है और फैंस को इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।