Edited By Smita Sharma, Updated: 27 Mar, 2025 10:52 AM

सलमान खान और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के विवाद से तो हर कोई वाकिफ है। लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान को कई बार जान से मारने की धमकी दी, जिसके बाद एक्टर की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई थी। उस वक्त सभी के होश उड़ गए, जब बिश्नोई ने सलमान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी...
मुंबई: सलमान खान और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के विवाद से तो हर कोई वाकिफ है। लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान को कई बार जान से मारने की धमकी दी, जिसके बाद एक्टर की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई थी। उस वक्त सभी के होश उड़ गए, जब बिश्नोई ने सलमान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की अक्टूबर 2024 में सरेआम गोली मारकर हत्या करवा दी।
इस घटना ने खान परिवार के हर सदस्य की नींद उड़ा दी।'सिकंदर' का ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च इवेंट भी कैंसल कर दिया गया था। अब हाल ही सलमान ने अपनी इस फिल्म के एक इवेंट के दौरान लॉरेंस बिश्नोई और उसकी धमकियों को लेकर चुप्पी तोड़ी।

सलमान से जब पूछा गया कि उन्हें जो जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, क्या उनसे उन्हें डर नहीं लगता? इस पर वह बोले- 'भगवान, अल्लाह, सब उन पर है। जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है। बस यही है। कभी-कभी इतने लोगों को साथ लेके चलना पड़ता है। बस वही प्रॉब्लम हो जाती है।'

क्यों सलमान की जान का दुश्मन बना लॉरेंस बिश्नोई
दरअसल साल 1998 में फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग के दौरान सलमान ने कथित तौर पर काले हिरण का शिकार किया था। हालांकि, इससे खुद सलमान और उनके पिता सलीम खान ने इंकार किया। इस मामले में सलमान को साल 2006 में जहां सीजेएम कोर्ट ने 1 साल की सजा सुनाई थी, वहीं जोधपुर कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई थी। 7 अप्रैल 2018 को सलमान को 50 हजार रुपए के निची मुचलके पर जमानत दे दी गई थी। राजस्थान हाई कोर्ट ने सलमान को काला हिरण केस में साल 2016 में ही बरी कर दिया था।