ठग सुकेश ने जैकलीन की दिवंगत मां को बाली में समर्पित किया बगीचा, नए लेटर में लिखा- 'वो हमारी बेटी के रूप में जन्म लेंगी'

Edited By suman prajapati, Updated: 24 Apr, 2025 12:35 PM

sukesh chandrashekhar dedicates garden in bali to jacqueline late mother

200 करोड़ रुपए की ठगी के मामले में जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर अक्सर एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के लिए प्यार जाहिर करता रहता है। हाल ही में एक बार फिर सुकेश ने जेल से अपनी लेडीलव के लिए प्रेम पत्र लिखा है। साथ ही जैकलीन की मां के निधन पर उन्हें...

मुंबई. 200 करोड़ रुपए की ठगी के मामले में जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर अक्सर एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के लिए प्यार जाहिर करता रहता है। हाल ही में एक बार फिर सुकेश ने जेल से अपनी लेडीलव के लिए प्रेम पत्र लिखा है। साथ ही जैकलीन की मां के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी है। तो आइए देखते हैं सुकेश ने अपने इस नए लेटर में क्या-क्या लिखा है।

सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस की दिवंगत मां किम को बाली में लिली और ट्यूलिप से भरा एक बगीचा समर्पित किया है, जो उनके पसंदीदा फूलों के लिए एक श्रद्धांजलि है। साथ ही उसने कहा कि जैकलीन की मां हमारी बेटी के रूप में पुनर्जन्म लेंगी।

ठग सुकेश ने अपने लेटर में लिखा, “मैंने बाली में उस द्वीप का एक बड़ा हिस्सा खरीदा है, जहां खेती चल रही थी। अब यह एक पूरी तरह से निजी उद्यान है, जिसका नाम जैकलीन फर्नांडीज के मालिकाना हक वाला किम गार्डन है। मैं आज मां की याद में तुमको ईस्टर उपहार के रूप में यह उद्यान गिफ्ट में दे रहा हूं। मैं तुम्हे सांत्वना देने और यह एहसास दिलाने की हर संभव कोशिश कर रहा हूं कि मैं इस बुरे समय में तुम्हारे साथ हूं। तुम्हारे आस-पास के लोग वहां होने का दिखावा करेंगे, लेकिन केवल अपने उद्देश्यों के लिए। मुझे यकीन है कि तुम यह जानती हो।”

जैकलीन की मां के लिए की चर्च में प्रार्थना
सुकेश ने पत्र में कथित तौर पर अपना पश्चाताप व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि जैकलीन की दिवंगत मां ने अपने जीवनकाल में उनके प्रति कोई नाराजगी नहीं जताई होगी। सुकेश ने विश्वास व्यक्त किया कि किम उनकी बेटी के रूप में पुनर्जन्म लेंगी। 


सुकेश ने जैकलीन से एक विशेष ईस्टर उपहार देखने का भी आग्रह किया, जिसे उन्होंने यह सुझाव देते हुए उनकी मां को समर्पित किया था कि उन्हें वहां अपनी मां की उपस्थिति महसूस होगी। सुकेश ने यह भी बताया कि ईस्टर पर उन्होंने उनकी मां की याद में वेटिकन में एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया था, जो उनकी मां का पसंदीदा चर्च है।

 

मां हमेशा हमारे साथ रहेगी
इतना ही नहीं, महाठग ने आगे जैकलीन को संबोधित करते हुए कहा, “मां हमारे साथ, हमारे अंदर और एक फरिश्ते के रूप में हमारे अभिभावक के तौर पर हमारे आसपास हैं। मैं जानता हूं कि तुम किस दर्द से गुजर रही हो, लेकिन मैं ज्यादा दर्द में हूं। क्योंकि बहुत ही कम समय में मैं तुम सभी की तुलना में मां के सबसे करीब हो गया था। यह यकीन कर पाना बहुत मुश्किल है कि वह बहुत जल्दी चली गईं और मैं उनके साथ, उनके लिए वहां नहीं रह सका। याद करो कि मां मुझसे क्या कहती थी और 2021 में मेरे जन्मदिन पर उन्होंने मुझे जो नोट लिखा था। मैं मां से किए गए वादे पर कायम रहूंगा।”

 
6 अप्रैल को हुआ जैकलीन की मां का निधन
बता दें, जैकलीन फर्नांडीज की मां का निधन 6 अप्रैल को हार्ट अटैक की वजह से हुआ था। वो काफी समय से बीमार थी और हॉस्पिटल में भर्ती थीं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!