Edited By Smita Sharma, Updated: 17 Apr, 2025 02:45 PM

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म 'सिकंदको लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। सलमान खान की इस फिल्म को रिलीज हुए काफी समय हो गया है लेकिन 'सिकंदर' बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन इन सब का भाईजान पर कुछ खास असर नहीं दिख रहा है।...
मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म 'सिकंदको लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। सलमान खान की इस फिल्म को रिलीज हुए काफी समय हो गया है लेकिन 'सिकंदर' बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन इन सब का भाईजान पर कुछ खास असर नहीं दिख रहा है। दरियादिली के लिए मशहूर सलमान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह बच्चों को खुश करते दिख रहे हैं। ये तो हम सब जानते हैं कि सलमान को बच्चों से खास लगाव है। उन्हें बच्चे बेहद पसंद हैं।
ऐसे में सलमान ने इस बार बच्चों के लिए कुछ खास किया है। वायरल वीडियो में भाईजान अपने छोटे-छोटे फैन्स के साथ नजर आ रहे हैं। बच्चों के साथ सलमान को स्पोर्ट्स स्टोर में देखा जा सकता है उनके साथ कई सारे बच्चे नजर आ रहे हैं।सुपरस्टार बच्चों से बातें करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। सलमान बच्चों के साथ साइकल वाले सेक्शन की ओर बढ़ते हैं. जिसके बाद बच्चे अपने लिए साइकिल पसंद करते हैं और उसे चलाकर भी देखते हैं। सलमान ने बच्चों को गिफ्ट में साइकिल दीं. ये वीडियो सलमान के दोस्त ने पोस्ट किया है। वीडियो के वायरल होते ही सलमान के फैन्स ने कमेंट सेक्शन में आकर उन पर प्यार बरसाना शुरू कर दिया।

सलमान खान की नेकी के किस्से आए दिन सुनने को मिल जाते हैं. उन्होंने इंडस्ट्री में तमाम लोगों की मदद की है। हाल ही में मराठी एक्टर महेश मांजरेकर ने भी इस बात का खुलासा किया है कि जब वो मुश्किल दौर में थे तो सलमान खान उनके साथ खड़े हुए थे। भाईजान वो पहले शख्स थे जिन्होंने उन्हें कॉल की थी और उनका हौसला बढ़ाया था।