Edited By Mehak, Updated: 14 Apr, 2025 06:57 PM

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को फैंस की कोई कमी नहीं है। उन्हें देखने, मिलने और एक झलक पाने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। ऐसे में सलमान की सुरक्षा एक बड़ी जिम्मेदारी बन जाती है। इस जिम्मेदारी को पिछले 30 सालों से एक शख्स पूरी ईमानदारी से...
बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को फैंस की कोई कमी नहीं है। उन्हें देखने, मिलने और एक झलक पाने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। ऐसे में सलमान की सुरक्षा एक बड़ी जिम्मेदारी बन जाती है। इस जिम्मेदारी को पिछले 30 सालों से एक शख्स पूरी ईमानदारी से निभा रहा है, और वह हैं सलमान के सबसे करीबी और उनके पर्सनल बॉडीगार्ड शेरा।
तीन दशक से सलमान के साथ हैं शेरा
शेरा का असली नाम गुरमीत सिंह जॉली है, लेकिन उन्हें लोग शेरा के नाम से ही जानते हैं। वो किसी भी आम बॉडीगार्ड की तरह नहीं हैं, बल्कि उन्हें सलमान का परिवार ही मान लिया गया है। चाहे कोई फिल्म प्रमोशन हो, कोई इवेंट या शूटिंग – शेरा हमेशा सलमान के साथ नजर आते हैं।
शेरा की सैलरी और नेटवर्थ जानकर चौंक जाएंगे
शेरा की लग्जरी लाइफ किसी भी बड़े स्टार से कम नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेरा को हर महीने करीब ₹15 लाख रुपए की सैलरी मिलती है। वहीं, उनकी कुल संपत्ति (नेट वर्थ) लगभग ₹100 करोड़ बताई जाती है। शेरा को महंगी गाड़ियों का भी बहुत शौक है। हाल ही में उन्होंने एक नई रेंज रोवर कार खरीदी थी जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं।

सोहेल खान ने दिलाई थी सलमान की सिक्योरिटी की जिम्मेदारी
बताया जाता है कि सलमान के भाई सोहेल खान ने शेरा को सलमान की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी थी। इसके बाद से ही वो सलमान के साए की तरह रहते हैं। वह सिर्फ एक बॉडीगार्ड नहीं, बल्कि सलमान के सबसे भरोसेमंद साथी हैं।

फिर मिली सलमान को जान से मारने की धमकी
हाल ही में एक बार फिर से सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली है। मुंबई के वर्ली ट्रैफिक पुलिस विभाग के व्हाट्सऐप नंबर पर एक मैसेज आया जिसमें सलमान के घर में घुसकर उन्हें जान से मारने और उनकी गाड़ी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इस घटना के बाद उनकी सुरक्षा और बढ़ा दी गई है, हालांकि शेरा हमेशा की तरह उनके साथ मजबूती से खड़े हैं।