तीन दशक से सलमान खान की सुरक्षा में तैनात है शेरा, एक महीने की कमाई जानकर रह जाएंगे दंग

Edited By Mehak, Updated: 14 Apr, 2025 06:57 PM

shera has been deployed for salman khan s security for three decades

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को फैंस की कोई कमी नहीं है। उन्हें देखने, मिलने और एक झलक पाने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। ऐसे में सलमान की सुरक्षा एक बड़ी जिम्मेदारी बन जाती है। इस जिम्मेदारी को पिछले 30 सालों से एक शख्स पूरी ईमानदारी से...

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को फैंस की कोई कमी नहीं है। उन्हें देखने, मिलने और एक झलक पाने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। ऐसे में सलमान की सुरक्षा एक बड़ी जिम्मेदारी बन जाती है। इस जिम्मेदारी को पिछले 30 सालों से एक शख्स पूरी ईमानदारी से निभा रहा है, और वह हैं सलमान के सबसे करीबी और उनके पर्सनल बॉडीगार्ड शेरा।

तीन दशक से सलमान के साथ हैं शेरा

शेरा का असली नाम गुरमीत सिंह जॉली है, लेकिन उन्हें लोग शेरा के नाम से ही जानते हैं। वो किसी भी आम बॉडीगार्ड की तरह नहीं हैं, बल्कि उन्हें सलमान का परिवार ही मान लिया गया है। चाहे कोई फिल्म प्रमोशन हो, कोई इवेंट या शूटिंग – शेरा हमेशा सलमान के साथ नजर आते हैं।

PunjabKesari

शेरा की सैलरी और नेटवर्थ जानकर चौंक जाएंगे

शेरा की लग्जरी लाइफ किसी भी बड़े स्टार से कम नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेरा को हर महीने करीब ₹15 लाख रुपए की सैलरी मिलती है। वहीं, उनकी कुल संपत्ति (नेट वर्थ) लगभग ₹100 करोड़ बताई जाती है। शेरा को महंगी गाड़ियों का भी बहुत शौक है। हाल ही में उन्होंने एक नई रेंज रोवर कार खरीदी थी जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं।

PunjabKesari

सोहेल खान ने दिलाई थी सलमान की सिक्योरिटी की जिम्मेदारी

बताया जाता है कि सलमान के भाई सोहेल खान ने शेरा को सलमान की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी थी। इसके बाद से ही वो सलमान के साए की तरह रहते हैं। वह सिर्फ एक बॉडीगार्ड नहीं, बल्कि सलमान के सबसे भरोसेमंद साथी हैं।

PunjabKesari

फिर मिली सलमान को जान से मारने की धमकी

हाल ही में एक बार फिर से सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली है। मुंबई के वर्ली ट्रैफिक पुलिस विभाग के व्हाट्सऐप नंबर पर एक मैसेज आया जिसमें सलमान के घर में घुसकर उन्हें जान से मारने और उनकी गाड़ी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इस घटना के बाद उनकी सुरक्षा और बढ़ा दी गई है, हालांकि शेरा हमेशा की तरह उनके साथ मजबूती से खड़े हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!