Edited By suman prajapati, Updated: 15 Apr, 2025 11:21 AM

बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान को 14 अप्रैल को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। बीते दिन मुंबई के वर्ली इलाके में परिवहन विभाग के आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर पर एक संदेश भेजा गया। इस संदेश में न केवल सलमान को उनके घर में घुसकर मारने की धमकी...
मुंबई. बॉलीवुड के 'दबंग स्टार' सलमान खान को 14 अप्रैल को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। बीते दिन मुंबई के वर्ली इलाके में परिवहन विभाग के आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर पर एक संदेश भेजा गया। इस संदेश में न केवल सलमान को उनके घर में घुसकर मारने की धमकी दी गई, बल्कि उनकी कार को बम से उड़ाने की बात भी कही गई, जिससे सनसनी फैल गई। वहीं, दूसरी ओर सलमान इन धमकियों से बेखौफ हैं। इसी दिन एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह दमदार अंदाज में अपनी फिट बॉडी फ्लॉन्ट करते नजर आए।
सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो तस्वीर शेयर की है, उसमें उनका फिट और शानदार अंदाज देखने को मिल रहा है। वह टैंक वेस्ट में अपनी टोंड बॉडी और मज़बूत बाइसेप्स के साथ जिम में वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट के साथ सलमान ने लिखा, “प्रेरणा के लिए धन्यवाद।”
इस तस्वीर में सलमान की फिटनेस और आत्मविश्वास को देखकर उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर प्यार लुटाया। एक फैन ने लिखा, "टाइगर लौट आया है!" वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट किया, "उम्र सिर्फ एक नंबर है, भाईजान फिर से चमकेंगे!" एक फॉलोअर ने लिखा, "आप सिर्फ एक अभिनेता नहीं, एक प्रेरणा हो!"
धमकी के तुरंत बाद ही किया पोस्ट
खास बात यह है कि यह तस्वीर उसी दिन शेयर की गई जब सलमान खान को सुबह-सुबह जान से मारने की धमकी मिली थी। बताया जा रहा है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने मुंबई ट्रैफिक पुलिस की व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर मैसेज भेजकर दावा किया कि सलमान के घर में बम रखा गया है और उन्हें निशाना बनाया जाएगा।
बता दें, यह पिछले दो वर्षों में पांचवीं बार है जब सलमान खान को इस तरह की धमकी मिली है।
वर्कफ्रंट
काम की बात करें तो सलमान खान हाल ही में फिल्म ‘सिकंदर’ में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल भी थीं। इसके बाद अब सलमान अपनी अगली फिल्म की तैयारियों में जुटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि उनकी अगली फिल्म में वो संजय दत्त के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।