Edited By suman prajapati, Updated: 14 Apr, 2025 03:48 PM

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान सिर्फ एक एक्टर नहीं, बल्कि एक ग्लोबल आइकन हैं। जहां एक ओर उनकी सुपरहिट फिल्मों के चर्चे होते हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल और महंगी प्रॉपर्टीज भी सुर्खियों में रहती हैं। इसी बीच अब शाहरुख का अमेरिका के...
मुंबई. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान सिर्फ एक एक्टर नहीं, बल्कि एक ग्लोबल आइकन हैं। जहां एक ओर उनकी सुपरहिट फिल्मों के चर्चे होते हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल और महंगी प्रॉपर्टीज भी सुर्खियों में रहती हैं। इसी बीच अब शाहरुख का अमेरिका के बेवर्ली हिल्स में स्थित उनका एक आलीशान आशियाना चर्चा में है। इसकी खास बात यह है कि अब फैंस को इस शाही बंगले में ठहरने का मौका मिल सकता है।
शाहरुख खान की यह प्रॉपर्टी अमेरिका के सबसे महंगे और प्रतिष्ठित इलाकों में से एक – बेवर्ली हिल्स में स्थित है। इस खूबसूरत हवेली में कुल 6 बेडरूम, एक प्राइवेट स्विमिंग पूल, टेनिस कोर्ट, और शानदार इंटीरियर्स हैं।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह प्रॉपर्टी Airbnb के ज़रिए आम लोगों के लिए उपलब्ध कराई जा रही है। अब कोई भी फैन कुछ समय के लिए इस शाही घर का हिस्सा बन सकता है- एक ऐसा अनुभव जो शाहरुख के चाहने वालों के लिए बेहद खास हो सकता है।
अगर आप भी शाहरुख खान की तरह राजसी अंदाज़ में एक रात बिताना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको लगभग ₹1.96 लाख रुपये प्रति रात खर्च करने होंगे। यह लग्जरी स्टे अब Airbnb पर किराए के लिए उपलब्ध है। हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि शाहरुख खान ने व्यक्तिगत रूप से इस प्रॉपर्टी को रेंटल के लिए उपलब्ध कराया है या नहीं, लेकिन खबरों के मुताबिक, यह मौका फैंस को दिया जा रहा है।
दूसरे सेलेब्स भी कर चुके हैं ऐसा
बता दें, शाहरुख खान से पहले भी कुछ बॉलीवुड सेलेब्स अपनी प्रॉपर्टी फैंस के लिए खोल चुके हैं। एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने हाल ही में अपना चेन्नई स्थित घर किराए पर उपलब्ध कराया था
शाहरुख खान का वर्कफ्रंट
काम की बात करें तो शाहरुख खान जल्द ही फिल्म ‘किंग’ में एक नए अवतार में नजर आएंगे। इसके अलावा एक्टर अपने बेटे आर्यन खान के प्रोजेक्ट में भी दिखाई देने वाले हैं।