Edited By suman prajapati, Updated: 15 Apr, 2025 10:47 AM

बॉलीवुड सिंगर शान किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने सिंगिंग के जरिए खूब नेम और फेम कमाया है। इसी बीच अब इस सिंगर ने हाल ही में अपनी बीच राधिका मुखर्जी संग मिलकर पुणे के प्रभाचीवाड़ी में आलीशान बंगला खरीदा है, जिसकी कीमत सुन सबके होश उड़...
मुंबई. बॉलीवुड सिंगर शान किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने सिंगिंग के जरिए खूब नेम और फेम कमाया है। इसी बीच अब इस सिंगर ने हाल ही में अपनी बीच राधिका मुखर्जी संग मिलकर पुणे के प्रभाचीवाड़ी में आलीशान बंगला खरीदा है, जिसकी कीमत सुन सबके होश उड़ जाएंगे।
'
शान का यह बंगला लगभग 0.4 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है, जो करीब 4,787.92 वर्ग गज बनता है। इस भव्य प्रॉपर्टी का बिल्ट-अप एरिया करीब 5,500 वर्ग फीट यानी लगभग 511.04 वर्ग मीटर है। इस लग्जरी रेजिडेंस को शान और राधिका ने मार्च 2025 में अपने नाम करवाया है।
इस संपत्ति की रजिस्ट्री की प्रक्रिया के दौरान कपल ने 50 लाख रुपये स्टाम्प ड्यूटी और 30,000 की रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान किया। यह जानकारी महानिरीक्षक पंजीकरण (IGR) महाराष्ट्र की वेबसाइट पर उपलब्ध प्रॉपर्टी दस्तावेजों के आधार पर सामने आई है, जिसे स्क्वायर यार्ड्स नामक रियल एस्टेट प्लेटफॉर्म ने रिपोर्ट किया है।

पुराने घर में लगी थी आग, बाल-बाल बचे थे शान
इस नई संपत्ति की खरीद से कुछ समय पहले ही शान एक गंभीर हादसे का शिकार होते-होते बचे थे। दिसंबर 2024 में शान के मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित फॉर्च्यून एन्क्लेव नाम की बिल्डिंग में अचानक आग लग गई थी। शान ने उस वक्त सोशल मीडिया पर अपने अनुभव शेयर करते हुए बताया था कि रात करीब 12:30 बजे बिल्डिंग की सातवीं मंजिल पर आग लग गई थी। जब तक वह और उनका परिवार जागा, स्थिति गंभीर हो चुकी थी। उन्हें छत की ओर जाने के लिए कहा गया, लेकिन छत का दरवाज़ा बंद था और चारों ओर धुंआ फैल चुका था। ऐसे में शान और उनका परिवार बिल्डिंग की 14वीं मंज़िल पर रहने वाली श्रीमती काज़ी के फ्लैट में शरण लेने गए थे।

संगीत की दुनिया में शान
शान ने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत 1999 में फिल्म 'प्यार में कभी कभी' के जरिए की थी, जिसमें उनके गाए गाने ‘मुसु मुसु हासी देउ’ और ‘वो पहली बार’ जबरदस्त हिट साबित हुए। इन गानों की लोकप्रियता ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया।
इसके बाद शान ने चांद सिफारिश (फ़ना), जब से तेरे नैना (सांवरिया), वो लड़की है कहां (दिल चाहता है), कुछ तो हुआ है (कल हो ना हो), लड़की क्यों (हम तुम), माई दिल गोज़ मम्म (थ्री इडियट्स) और चार कदम (PK) जैसे कई हिट गाने गाए।