प्रियंका चोपड़ा की फैमिली ने किराए पर दिया पुणे वाला बंगला,हर महीने मिलेंगे 2.25 लाख

Edited By Smita Sharma, Updated: 09 Apr, 2025 11:15 AM

priyanka chopra family rent out pune property for rs 2 25 lakh per month

बी-टाउन स्टार्स फिल्मों और विज्ञापनों में काम करने के लिए मोटी फीस चार्ज करते हैं, लेकिन इन सेलेब्स की कमाई का जरिया केवल यहीं तक सीमित नहीं है। कई स्टार्स  अपनी प्रॉपर्टी किराए पर देखकर भी हर महीने अच्छी कमाई करते हैं। इस लिस्ट में कई स्टार्स के...


मुंबई: बी-टाउन स्टार्स फिल्मों और विज्ञापनों में काम करने के लिए मोटी फीस चार्ज करते हैं, लेकिन इन सेलेब्स की कमाई का जरिया केवल यहीं तक सीमित नहीं है। कई स्टार्स  अपनी प्रॉपर्टी किराए पर देखकर भी हर महीने अच्छी कमाई करते हैं। इस लिस्ट में कई स्टार्स के नाम शामिल हैं लेकिन आज हम प्रियंका चोपड़ा के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने हाल ही में अपना पुणे वाला घर किराए पर दिया। जी हां, प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा और उनके भाई सिद्धार्थ चोपड़ा ने हाल ही में पुणे के कोरेगांव पार्क में स्थित अपनी एक प्रॉपर्टी को किराये पर दे दिया है। प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट्स फ्रॉम इंस्पेक्टर जरनल  ऑफ रजिस्ट्रेशन के मुताबिक इसके बदले उन्हें 2.25 लाख रेंट मिलेगा।

PunjabKesari

स्क्वायर यार्ड्स द्वारा रिव्यू किए गए आईजीआर प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, मधु और सिद्धार्थ चोपड़ा द्वारा किराए पर दी गई प्रॉपर्टी का एरिया 4,800 स्कवाय़र फुट (लगभग 445.9 वर्ग मीटर) है। इस लेनदेन में 39,000 रुपये की स्टाम्प ड्यूटी और 1,000 रुपए की रजिस्टेशन फीस शामिल है। रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेट्स में 13.5 लाख की सिक्योरिटी डिपोजिट और लीज के लिए 36 महीने की लॉक-इन पीरियड स्पेसिफाई किया गया है। ये लेनदेन फरवरी 2025 में रजिस्टर्ड किया गया था।

लीज एग्रीमेंट के मुताबिक एनुअल रेंट 5 फीसदी बढ़ेगा  जिसमें मंथली रेंट 2.25 लाख रुपये से शुरू होकर पांचवें साल 2.73 लाख रुपए हो जाएगा। पांच साल के लीज़ पीरियड में कुल रेंट इनकम 1.49 करोड़ होने की उम्मीद हैय

आईजीआर प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेट्स के मुताबिक इस प्रॉपर्टी को चोपड़ा ने अगस्त 2017 में 5.6 करोड़ में खरीदा था। इसे देखते हुए पहले साल में वार्षिक किराया प्राप्ति 4.8 प्रतिशत होगी तथा पांचवें साल तक इसके बढ़कर 5.86 प्रतिशत हो जाने का अनुमान है। 


बता दें कि कोरेगांव पार्क पुणे के सबसे महंगे और फेमस इलाकों में से एक है, जो अपनी ग्रीनरी, एलिट रेजिडेंशियल एन्कलेव और कैफे कल्चर के लिए जाना जाता है।एरिया में हेरिटेज बंगलों, मॉर्डन अपार्टमेंटों और कमर्शियल शॉप्स की भरमार है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!