Edited By suman prajapati, Updated: 01 Apr, 2025 10:30 AM

T-Series के मालिक की बहू और एक्ट्रेस-फिल्ममेकर दिव्या खोसला इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। हालांकि, शूटिंग के बीच ही एक्ट्रेस के साथ एक हादसा हो गया। दिव्या को शूटिंग के दौरान पैर में चोट लग गई, जिसकी तस्वीर शेयर कर उन्होंने...
मुंबई. T-Series के मालिक की बहू और एक्ट्रेस-फिल्ममेकर दिव्या खोसला इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। हालांकि, शूटिंग के बीच ही एक्ट्रेस के साथ एक हादसा हो गया। दिव्या को शूटिंग के दौरान पैर में चोट लग गई, जिसकी तस्वीर शेयर कर उन्होंने फैंस को अपना हेल्थ अपडेट भी दिया है।
दिव्या खोसला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उनके पैर पर पट्टी बंधी हुई दिख रही है। इस तस्वीर के साथ साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘शूट के दौरान लगी चोट।’ एक्ट्रेस का ये पोस्ट देख उनके फैंस चिंता में आ गए हैं और उनके जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं।

काम की बात करें तो दिव्या के निर्देशन में बनी हिमांश कोहली और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म ‘यारियां’ 21 मार्च को री-रिलीज की गई है। इसके अलावा एक्ट्रेस को हाल ही में फिल्म सावी में देखा गया था, जिसमें उनके साथ हर्षवर्धन राणे और अनिल कपूर भी नजर आए थे। ये फिल्म एक हाउसवाइफ की कहानी पर आधारित थी, जो इंग्लैंड की जेल में फंसे अपने पति को बचाने की कोशिश करती है। इस फिल्म में दिव्या के किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।